इस्लामाबाद 7 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: पाकिस्तान में आम आवाम तो छोड़िए, वीवीआईपी भी सेफ नहीं हैं. पाकिस्तान में जर्मन डिप्लोमैट की मौत हो गई और किसी को खबर तक नहीं लगी. जी हां, पाकिस्तान में एक जर्मन डिप्लोमैट का शव मिला है. उनकी मौत कैसे हुई या फिर उनकी हत्या हुई है, इसकी डिटेल पाकिस्तान ने दुनिया को नहीं दी है. अब सवाल है कि आखिर पाकिस्तान में जर्मन डिप्लोमैट को किसने मारा?

दरअसल, जर्मन दूतावास में दूसरे सचिव के तौर पर काम करने वाले जर्मन राजनयिक सोमवार को इस्लामाबाद स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. जर्मन डिप्लोमैट का नाम थॉमस फील्डर था. वह इस्लामाबाद के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव स्थित काराकोरम हाइट्स के फ्लैट में रहते थे. यह जगह सचिवालय पुलिस थाने के दायरे में आती है.

कहां मिला शव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास के कर्मचारियों ने फील्डर के शव को उनके घर में देखा. वे दो दिनों से काम पर नहीं आ रहे थे. इसकी वजह से दूतावास के कर्मचारी उनके घर पहुंचे थे. जब उन्होंने  डिप्लोमैट फील्डर के घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर उनका शव पड़ा था. उन्होंने तुरंत इस्लामाबाद पुलिस को सूचित किया. बाद में शव को अस्पताल ले जाया गया.

कैसे हुई मौत, वजह पता नहीं
हालांकि, जर्मन डिप्लोमैट की पाकिस्तान में मौत कैसे हुई, वजह फौरन पता नहीं चल पाई है. हालांकि, थाने के ड्यूटी अफसर इरशाद के मुताबिक, राजनयिक पहले से दिल के मरीज थे और उनका इलाज इस्लामाबाद के कुलसुम अस्पताल में चल रहा था. उनका इशारा हार्ट अटैक को लेकर है. मगर जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि आखिर उनकी मौत संयोग है या उनकी हत्या की गई?

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *