Release Milk Without Pregnancy 8 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: यह एक अजीबोगरीब कहानी है. पुणे में एक महिला न तो प्रेग्नेंट थीं और न ही उसे कोई बच्चा था फिर भी उनके स्तन से दूध निकलने लगता था. जब वह महिला एक डॉक्टर की क्लीनिक में आई तो पहले डॉक्टर भी हैरान रह गईं. महिला से जब डॉक्टर ने कई तरह की बातें पूछी तो महिला ने बताया कि उसकी गर्दन में ऐंठन वाला दर्द हो रहा था, इस कारण बेमन से उसने गर्दन में मसाज करवाया था. हालांकि उसने यह काम एक ऑर्थोपेडिक से करवाया था. हालांकि महिला को इस कारण से दूध निकल सकता है यह बात किसी ने सोची भी नहीं होगी. लेकिन डॉक्टर ने बेहद बारीकी से इसके कारणों का पता लगाया.
महिला खा रही थी गैस की दवा
टीओआई की खबर में पुणे में जुपिटल अस्पताल की ब्रेस्ट सर्जन डॉ. प्रांजली गाडगिल ने बताया कि कोई यह क्यों सोचेगा कि गर्दन के दर्द के कारण किसी के स्तन से अपने आप दूध निकल सकता है. लेकिन मैंने जब मरीज से पूछा कि गर्दन के दर्द के लिए क्या आप दवा ले रही हैं. मरीज ने बेमन से हां किया और पर्ची दिखाई. इस पर्ची में दर्द के लिए एंटी-इन्फ्लेमेटरी और Pantoprazole-Domperidone (Pan D) लिखी हुई थी. यह दवा आमतौर पर गैस्ट्राइटिस या एसिड रिफ्लक्स के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. डॉक्टर अक्सर जब दर्द की दवा लिखता है तो इसके साथ पैन भी लेने की सलाह देता है. डॉ. प्रांजली गाडगिल ने मरीज और पैन के बीच की पहली को सुलझाने की कोशिश की तो धीरे-धीरे यह यह पहेली सुलझती चली गई.
दूध निकलने की यह थी असली वजह
डॉ. प्रांजली गाडगिल ने बताया कि गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद महिला के शरीर में प्रोलेक्टिन हार्मोन ज्यादा रिलीज होने लगता है. प्रोलेक्टिन हार्मोन इसलिए ज्यादा बनता है क्योंकि यह स्तन में दूध को भर देता है. Domperidone ऐसी दवा है जो प्रोलेक्टिन हार्मोन को बढ़ा देता है.जब प्रोलेक्टिन हार्मोन बढ़ा तो महिला के शरीर से दूध निकलने लगा. यह दवा वह कारण था जिसके कारण महिला को दूध निकलने लगा. मेडिकल भाषा में इसे गलैक्टोरिया कहा जाता है. यह एक ऐसा कंडीशन है जब महिलाओं में दूध स्राव तब होने लगता है जब वह न तो गर्भवती हैं और न ही स्तनपान कर रही हैं.डॉ. गाडगिल ने बताया कि कभी-कभी मरीज की शरीर भाषा डॉक्टरों को वह दिखाने में मदद कर सकती है जो परिष्कृत एक्स-रे मशीनें नहीं दिखा पातीं.
गलैक्टोरिया कैसे होता है
डॉ. प्रांजली गाडगिल ने बताया कि गलैक्टोरिया कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है. जैसे अगर किसी को पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर है या थायरॉयड की समस्या है तो भी बिना कुदरती कारणों से दूध निकल सकता है. कई मामलों में दवाओं का एक साइड इफेक्ट होता है. अक्सर Pantoprazole या Omeprazole जैसे एंटी-एसीड्स वाली दवाइयों से प्रोलैक्टिन बढ़ जाता है जिसके कारण दूध का स्राव शुरू हो जाता है. यह एक साइड इफेक्ट है जिसे हम कभी-कभी पाते हैं, खासकर जब हम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और दर्द का एक साथ इलाज कर रहे होते हैं.डॉ. प्रांजली ने महिला को आश्वस्त किया कि उसे ट्यूमर नहीं है, तब जाकर उसे तसल्ली हुई. फिर उसे बताया कि दूध निकलने का कारण गैस की दवा है. अगर आप इसे बंद कर देंगे तो ऐसा नहीं होगा. महिला ने वही किया और फोलो अप के बाद महिला एकदम ठीक हो गई.