नई दिल्ली 8 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. मुंबई के अंधेरी स्थित ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में 13 मंजिला स्काई पैन बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर आग लग गई. यह वही बिल्डिंग है जिसमें मशहूर सिंगर उदित नारायण रहते हैं. आग बी-विंग में लगी थी, जबकि उदित नारायण ए-विंग में रहते हैं. इस घटना के बाद से वह बेहद डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बिल्डिंग को धू-धू करती आग की लपटों में घिरे देखा जा सकता है. हालांकि, इस हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
अधिकारियों के मुताबिक, आग को लगभग चार घंटे बाद मंगलवार सुबह 1:49 बजे बुझाया गया. इस घटना के बाद उदित नारायण बेहद डरे हुए हैं. सिंगर ने कहा कि फायर डिपार्टमेंट ने आग बुझाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की.
‘शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं’
उन्होंने कहा, ‘आग रात 9 बजे के आस-पास लगी. मैं ए-विंग के 11वें फ्लोर पर रहता हूं और आग बी-विंग में लगी. हम सभी नीचे आ गए और तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे. यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था. भगवान और हमारे शुभचिंतकों का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं’.
‘जब खुद पर गुजरती है, तो समझ आता है’
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया है और इससे उबरने में अभी समय लगेगा. जब आप ऐसी घटना के बारे में सुनते हैं तो आपको दुख होता है, लेकिन जब आप खुद ऐसी स्थिति में होते हैं तो समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक होता है.
घटना में एक शख्स की मौत, एक घायल
इस घटना में एक 75 साल के राहुल मिश्रा की मौत हो गई जबकि 38 साल के रौनक मिश्रा इस घटना में घायल हो गया, जिसको आनन-फानन में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रौनक को घटना के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही थीं. इनिशियल ट्रीटमेंट के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
कैसे लगी घर में आग
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि आग फ्लैट में बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों और घरेलू सामानों तक सीमित थी. प्रारंभिक जांच में फायर ब्रिगेड को शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है, लेकिन सटीक कारण की जांच की जा रही है.
डुप्लेक्स फ्लैट में लगी थी आग
सूत्रों ने बताया कि जिस डुप्लेक्स फ्लैट में आग लगी, उसमें पांच लोग रह रहे थे. तीन लोग, जिनमें घरेलू नौकर भी शामिल हैं, सुरक्षित बाहर निकल गए. फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने दावा किया कि बिल्डिंग का फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था और डुप्लेक्स फ्लैट की आंतरिक सीढ़ियों की स्थिति के कारण आग बुझाने का काम ‘थोड़ी कठिन’ हो गया. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सिंगर शान की बिल्डिंग में भी आग लगी थी. मुंबई में इस तरह की घटना लगातार हो रही हैं, इस बात को लेकर कई सेलिब्रिटीज चिंता जता चुके हैं.
उदित नारायण का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो उदित नारायण ने पिछले साल श्रीकांत के ‘पापा कहते हैं (रिप्राइज़)’ और 2023 में ‘गदर 2’ के लिए ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले’ जैसे अपने पुराने लोकप्रिय गानों के नए वर्जन रिकॉर्ड किए हैं. वह अक्सर टीवी पर आने वाले सिंगिग शोज में भी नजर आते हैं.