नई दिल्ली 9 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले शिखर धवन इनदिनों चर्चा में हैं. इस बार धवन अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. धवन दूसरी शादी करना चाहते हैं. जब इसके बारे में वह अपने पिता को बताते हैं तो उनका जवाब सुनकर भारत का यह पूर्व ओपनर निराश हो जाता है. धवन भी लोगों से पूछने लगते हैं कि क्या वह इतने बुरे दिखते हैं. धवन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद नेपाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था.वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने एनपीएल में करनाली याक्स की ओर से शिरकत की थी जहां उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.
38 वर्षीय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.धवन ने हाल में अपने पिता के साथ एक रील बनाया. इस रील में वह दूसरी शादी करने की इंच्छा जता रहे हैं.धवन अपने पिता से कहते हैं कि पापा, मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं. इसपर उनके पिता कहते हैं कि मैंने तेरी पहली ही शादी मुंह पर हेलमेट पहनाकर कराई थी.इसके बाद धवन का चेहरा देखने लायक होता है.
धवन और आयशा मुखर्जी का हो चुका है तलाक
शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी के साथ हुई थी. दोनों की शादी 9 साल तक चली. इसके बाद दोनों का 2023 में तलाक हो गया.धवन और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है. जोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है. धवन अपने बेटे को समय समय पर याद करते रहते हैं. वह बेटे के जन्मदिन पर उसके साथ के फोटो और वीडियो आदि शेयर कर उसे याद करते रहते हैं. जोरावर संग धवन की बॉन्डिंग अच्छी है. धवन ने पिछले साल वीडियो जारी कर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने का फैसला किया. गब्बर आईपीएल में भी नहीं दिखाई देगा.
आयशा मुखर्जी से 10 साल छोटे थे धवन
शिखर धवन अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से 10 साल छोटे थे.शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं. वह ब्रिटिश बंगाली हैं. धवन से शादी करने से पहले आयशा पहले से शादीशुदा थीं और उनके बच्चे भी थे. हालांकि इसके बावजूद धवन ने उनसे शादी की. दोनों का 2014 में बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर है.