नई दिल्ली 14 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत अपनी अपकमिंग सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच जयदीप अहलावत ने अपने करियर में उतार-चढ़ाव को लेकर बात की. हाल ही में उन्होंने बताया कि अब उन्हें जिस तरह का काम मिल रहा है. उससे बहुत खुश हैं. इसके अलावा जयदीप ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ (2018) में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था.

The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें ‘राजी’ के बाद काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा, ‘एक समय आता है, जब आपको कुछ करना होता है और आपको एक अच्छा रोल मिलता है. लोग उसे पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी आपके पास काम नहीं होता. राजी के बाद मेरे पास काम नहीं था और आप सोचते हैं कि क्या गलत हो गया? हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. हर कोई उस रोल के बारे में बात कर रहा है.’

‘राजी’ के बाद नहीं मिल रहा था काम
उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट की ‘राजी’ में काम करने के बाद उन्हें जो स्क्रिप्ट्स मिलीं, वो सब लगभग एक जैसी ही थीं. जयदीप ने कहा, ‘जो स्क्रिप्ट्स मेरे पास आ रही थीं, वे लगभग एक जैसी थीं. हर कोई चाहता था कि मैं आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ऑफिसर या रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) अफसर का किरदार निभाऊं. लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैंने अभी-अभी ऐसा किया था.’

जयदीप को मिले पुलिस के सैकड़ों रोल्स
जयदीप अहलावत को ‘पाताल लोक’ सीरीज के बाद भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उन्हें कई स्क्रिप्ट्स में पुलिस वाले की भूमिका की ऑफर की गई. उन्होंने कहा, ‘पाताल लोक के बाद मुझे पुलिस वाले के सैकड़ों रोल्स मिले. लोग कहते थे कि सर, ये पाताल लोक और मिर्जापुर का मिश्रण है. मैं सोचता था कि क्या, ये क्या है? लेकिन फिर हर कोई वही चाहता है.’

इस दिन रिलीज होगी ‘पाताल लोक 2’
बताते चलें कि जयदीप अहलवात की सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जो लोगों को बहुत पसंद आया. वेब सीरीज का दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *