नई दिल्ली 14 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 में से 6 टीमों ने अपनी शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान पाकिस्तान और भारत के टीम का इंतजार किया जा रहा है. 2013 में जब आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तब भारत और पाकिस्तान की टीमें ही फाइनल में पहुंची थी. पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर इस बार खेलने उतरेगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में खेला गया था अब आठ साल बाद एक बार फिर से इसकी वापसी हो रही है. भारत को हराकर ट्रॉफी जीतने वाले पाकिस्तान को घर पर खेलने का फायदा मिलेगा. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है. टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले यूएई में खेलेगी.
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी 6 टीमों की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 18 फरवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.
भारत – टीम के ऐलान का इंतजार
पाकिस्तान- टीम के ऐलान का इंतजार
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा
न्यूजीलैंड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन , विल यंग
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।
अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जादरान