HCL Tech Share price 14 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: देश की दिग्गज आईटी कंपनी HCLTech के तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। इसका असर मंगलवार (14 जनवरी) को स्टॉक पर देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.4 फीसदी (QoQ) और रेवेन्यू 3.6 फीसदी (QoQ) बढ़ा है। कंपनी ने शेयरधारकों को लिए 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने का भी एलान किया है। इसमें 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने HCLTech इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। ज्यादातर ब्रोकरेज शेयर पर अभी भी बुलिश नजर आ रहे हैं।
HCLTech: स्टॉक में क्या करें?
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने HCLTech पर ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,000 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि HCLTech के पास आगे बढ़ने के कई मौके हैं।
वहीं, Jefferies और CLSA ने ‘Hold’ रेटिंग दी है। जेफरीज ने 2,060 रुपये और सीएलएसए ने 1,882 रुपये का टारगेट रख्का है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आगे की ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है। Morgan Stanley ने एचसीएल टेक पर ‘Equal-weight’ रेटिंग के साथ 1,970 रुपये प्रति शेयर का टारगेट टारगेट सेट किया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचसीएल टेक पर 2,400 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग बनाए रखी है। इस तरह, सोमवार की क्लोजिंग से शेयर करीब 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने टेक स्टॉक पर अपनी रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी और टारगेट 2,150 रुपये रखा। वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग ने स्टॉक पर ADD की की रेटिंग दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,076 रुपये रखा है। एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एचसीएल टेक पर 2,125 रुपये के टारगेट के साथ BUY की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि 2025 में कंपनी अपनी स्पेंडिंग में सुधार करेगी।
HCLTech: स्टॉक में तेज गिरावट
अनुमान से कमजोर नतीजों का असर मंगलवार को एचसीएल टेक के शेयर पर देखने को मिला। HCLTech के शेयर में करीब 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1939.95 पर कारोबार शुरू हुआ। थोड़ी देर में ही स्टॉक 1798 के लेवल तक फिसल गया। जो कि सोमवार के बंद भाव के मुकाबले करीब 9.5 फीसदी नीचे है। सोमवार को स्टॉक 1985 पर बंद हुआ था। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 2,011 और लो 1,235 है। कंपनी का मार्केट कैप 4.91 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को अपनी फाइलिंग में बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2.1 अरब डॉलर की नई डील्स साइन कीं और 2,014 फ्रेशर्स को जोड़ा। हालांकि, कंपनी का एट्रिशन रेट (यानी कंपनी छोड़ने वालों की संख्या) 13.2% तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है।
आने वाले समय के लिए HCLTech ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया है। साथ ही, कंपनी का EBIT मार्जिन 18-19% रहने की उम्मीद है। कंपनी के CEO सी विजयकुमार ने बताया कि उनकी डिजिटल और एआई सेवाओं को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है।
HCLTech: कैसे रहे Q3 नतीजे
HCLTech ने दिसंबर तिमाही के नतीजे सोमवार को पेश किए। नतीजे बाजार की अनुमन से थोड़ा पीछे रह गए। HCL Tech का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही (Q3FY25) में 4,591 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 8.4% और पिछले साल की तुलना में 5.5% ज्यादा है। वहीं, कंपनी की कुल कमाई 29,890 करोड़ रुपये रही, जिसमें तिमाही-दर-तिमाही 3.6% और सालाना 5.1% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। ब्लूमबर्ग ने HCL Tech का मुनाफा 4,613.9 करोड़ और कमाई 30,035.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था।
HCLTech ने अपने निवेशकों के लिए ₹18 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। खास बात ये है कि इसमें ₹6 का विशेष डिविडेंड भी शामिल है, जो कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में दिया जा रहा है।