नई दिल्ली 14 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. घर-घर में ‘अक्षरा’ के नाम से खास पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. 8 कीमोथेरेपी सेशन्स के बाद अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. कैंसर की इस लड़ाई के बावजूद ‘शेर खान’ लगातार काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के अपने आने वाली वेब सीरीज को लेकर चौंका दिया. हिना खान जल्द ही वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आने वाली है. सीरीज के स्ट्रीम होने से पहले हिना सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया, लेकिन ये कुछ ‘खास’ लोगों को पचा नहीं और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हिना खान कैंसर की इस जंग में भी लोगों को लगातार मोटिवेट कर रही हैं. हमेशा चेहरे पर मुस्कान के साथ नजर आने वालीं हिना 13 जनवरी की शाम मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए. पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया.

माथे पर टीका देख भड़के लोग
इस दौरान हिना के साथ चंकी पांडे भी नजर आए, जिनसे वह मिलीं और उसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में मंदिर में दर्शन के बाद का है, जिसमें एक्ट्रेस माथे पर टीका लगाए दिख रही हैं. उन्होंने डार्क ब्लू कलर का अटायर में नजर आ रही थीं. पैप्स को पोज देने के बीच फैंस ने उन्हें एक सेल्फी के लिए आवाज लगाई, तो उन्होंने उन्हें भी निराश नहीं किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने ‘गणपति बप्पा मोर्या’ भी कहा और लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन कुछ लोगों को हिना का ये रूप पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत हिना को घेर लिया.

क्या बोल रहे हैं लोग
हिना का मंदिर जाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया तो सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोलिंग शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा- ‘अल्लाह के अजब के बाद भी गंदे काम’. एक अन्य ने लिखा- ‘उमराह करने के बाद भी कुछ सीख नहीं पाईं’. एक अन्य ने लिखा- ‘इसका कोई धर्म नहीं है’. एक अन्य यूजर ने तो हिना का तुलना राखी सावंत से कर डाली. यूजर ने लिखा- ‘ये दूसरी राखी सावंत होती जा रही है, कभी हिंदू कभी मुस्लिम’. एक अन्य ने लिखा- ‘अल्लाह से डरो हिना’.

बप्पा पर है आस्था
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब हिना सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हो. वो कई बार बप्पा के दर्शन कर चुकी हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *