करनाल 14 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. हरियाणा के करनाल की दो बहनें संजौली बैनर्जी और अनन्या बैनर्जी प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. दोनों बेटियां हाल ही में हुए नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेकर घर लौटी हैं. 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित यूथ फेस्टिवल में पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया था.

दरअसल, यूथ फेस्टिवल पूरे देश से 3 हजार बच्चे सिलेक्ट किए गए थे. साथ ही उन 300 युवाओं को भी बुलाया गया था, जो समाज में अच्छा काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक थी हरियाणा की ये दो बेटियां.  दिल्ली में हुए इस इवेंट में महिला सशक्तिकरण, यूथ को आगे ले जाना, डिजिटल इंडिया जैसे तमाम मुद्दों पर बात हुई. संजोली बैनर्जी और अनन्या बैनर्जी उन बच्चों के मेंटोर के तौर पर नजर आई, जिन्होंने यूथ इंपावरमेंट पर अपनी प्रेजेंटेशन दी. गौरतलब है कि आज से करीब दस साल दोनों बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेव गर्ल चाइल्ट पर पत्र भी लिखा था और बेटियां बचाने की अपील की थी.

जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें करनाल में सारथी नामक संस्था चलाकर मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, मासिक धर्म और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं. दोनों भारत के 7 से ज्यादा राज्यों और 1.5 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी हैं. सारथी नामक संस्था चला रहीं करनाल की बनर्जी बहनें संजोली और अनन्या  ने नई दिल्ली के भारत मंडापम में आयोजित विकसित भारत यूथ डायलॉग-2025 में भाग लिया. इसके लिए 25 वर्षीय संजोली और 21 वर्षीय अनन्या बनर्जी को युवा मंत्रालय से निमंत्रण मिला था. दोनों बेटियों को युवा और खेल मंत्रालय तथा स्पोर्ट्स के युवा आईकॉन के तौर पर न्योता भेजा गया था.

काफी अच्छा रहा अनुभवः संंजौली

संजौली कहती हैं कि बीते सप्ताह वह दिल्ली गई थी. काफी अच्छा अनुभव रहा. पॉलिसी मैकर्स के साथ बात करने का मौका मिला. पूरे देश के युवाओं के साथ कनेक्ट करने का मौका मिला. काफी चर्चित लोग इवेंट में आए थे.  21 अन्नया बैनर्जी ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ हम सारथी संस्था चलाते हैं. दिल्ली का इवेंट का काफी लॉन्ग टर्म इफेक्ट होगा और इस दौरान उन्हें पीएम मोदी के साथ बैठने का मौका मिला. वह कहती हैं कि इस इवेंट में दस अलग-अलग थीम पर बात हुई, जिनमेंं कृषि, यूथ, खेल, डिजीटल से लेकर कई मुद्दे शामिल थे और इन पर 3000 बच्चों ने अपने-अपने सजेशन्स दिए.

मां ने कहा कि बेटियों पर गर्व है

मां गगन बैनर्जी ने बताया कि हम लक्की हैं कि 3 हजार बेटियों को ट्रेनिंग देने का मौका हमारी बेटियों को मिला. उन्हें दोनों पर गर्व है. मां बताती हैं कि एक बेटी स्कॉरलशिप पर ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही हैं. 600 के करीब छात्र उनके साथ जुड़े हुए हैं. समाज सेवा में दोनों काम कर रही हैं. मुझे लग रहा है कि ये दोनों बेटियां यूथ को दिशा दिखा रही हैं और चार शहरों में इनकी संस्था पहुंची है. राजनीति में जाने के सवाल पर कहती हैं कि ऐसा कभी सोचा नहीं है और ना ही कभी हमने इस बारे में चर्चा की है. गौरतलब है कि इस इवेंट में आनंद महिंद्र, सुपर-30 के आनंद कुमार, बाईचुंग भूटिया लोग शामिल हुए.

कई देशों में जा चुकी हैं संजौली

संजोली बैनर्जी इससे पहले उन्हें ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी में अपने आइडिया शेयर करने का मौका मिला है. उन्हें ग्रेट ब्रिटेन का डायना अवार्ड भी मिला और  उन्हें आजाद भारत की टॉप पचास महिलाओं की सूची में शामिल किया गया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया में एक दिन का सांसद बनने का अवसर मिला और भी तमाम उपलब्धियां उन्होंने हासिल की हैं. अनन्या अभी साइकोलॉजी की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से कर रही है और दोनों बहने सारथी संस्था चला रही हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *