नई दिल्ली 15 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. करियर का छठा वनडे खेल रहीं प्रतिका ने राजकोट में आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. 24 साल की दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रतिका ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 14 चौके शामिल थे.
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. अनुभवी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की. प्रतिका ने अपने 6ठे वनडे में शतक जड़ा. उन्होंने अपने छोटे करियर में यह दिखाया है कि वह भविष्य की राइजिंग स्टार हैं. इस मैच से पहले प्रतिका ने 5 वनडे में 290 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे.