नई दिल्ली 15 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर प्रतिका रावल इनदिनों चर्चा में हैं. प्रतिका ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. भारतीय टीम ने राजकोट वनडे में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. साइकोलॉजी की स्टूडेंट प्रतिका पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी टॉप क्लास प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रतिका ने पिछले महीने विंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. वह भारत के लिए महिला वनडे खेलने वाली 150वीं खिलाड़ी हैं.

प्रतिका रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला. प्रतिका और कप्तान स्मृति मंधाना की 135 रन के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन बनाए. भारतीय मिहला टीम का वनडे में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. विकेटकीपर ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. भारत ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ ही अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जो 370 रन था. टीम इंडिया ने 12 जनवरी को राजकोट में ही यह स्कोर खड़ा किया था.अब टीम इंडिया ने अपने इस स्कोर को तोड़ दिया है.

प्रतिका रावल पहली बार यूं आईं सुर्खियों में
1 सितंबर 2000 को जन्मी प्रतिका रावल पहली बार 2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने तब 7 मैचों में 247 रन बनाए थे जिसमें उनकी औसत 49.40 रही जबकि स्ट्राइक रेट 78.41 रहा. दाएं हाथ की युवा बल्लेबाज ने देहरादून में महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड पर असम के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए 155 गेंदों पर नाबाद 161 रन बनाकर खूब वाहवाही बटोरी. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और पांच छक्के जड़े.

प्रतिका रावल पढ़ाई में भी हैं अव्वल
प्रतिका रावल दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.वह बतौर ओपनर टीम इंडिया में खेलती हैं.प्रतिका साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं.उनकी फैमिली दिल्ली के प्रेम नगर में रहती है.प्रतिका ने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्‍कूल से अपनी स्कूजी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्‍ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.प्रतिका ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.5 प्रतिशत नंबर अर्जित किए थे.

4 साल की उम्र में प्रतिका ने क्रिकेट खेलना शुरू की
प्रतिका रावल की फैमिली का कारोबार केबल टेलीविजन सर्विस है.उन्होंने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसके बाद इस खेल में उनका मन रमता चला गया. प्रतिका को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता प्रदीप रावल का बड़ा हाथ है. पिता ने बिटिया को क्रिकेट खिलाड़ी बनाने के लिए उनकी हर संभव मदद की.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *