मुंबई 20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. आरोपी के अनुसार वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया की वो बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में कुश्ती खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा.
आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर,वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया. क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी शहजाद पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई आया था.