20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) नई दिल्ली 15 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद उनका बेटा उन्हें एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लीलावती हॉस्पिटल ले गया. ऑटो ड्राइवर की सहायता से ही सैफ अली खान को समय पर अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने एक्टर से एक रुपए भी नहीं लिया था. उन्होंने मानवता के तौर पर एक्टर की मदद की थी.
हाल ही में सैफ को उस दिन घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस बारे में भजन सिंह (ऑटो ड्राइवर) कहते हैं, ‘मुझे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. मुझे अभीतक करीना कपूर खान या किसी और ने कॉन्टेक्ट नहीं किया है. मेरी उनसे कोई बात भी नहीं हुई है.