20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई यादगार किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है. इन दिनों उनकी मूवी ‘इमरजेंसी’ थिएटर्स में धमाल मच रही है. इस बीच कंगना रनौत ने दावा किया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को रिजेक्ट कर दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने किरदार अच्छा नहीं लगा. इस वजह से उन्होंने मना कर दिया था. इसके साथ ही कंगना रनौत ने फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का भी मजाक उड़ाया.

कंगना रनौत ने अजीत भारती को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने ‘पद्मावत’ फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे पद्मावत ऑफर हुई थी. मैं उनसे (संजय लीला भंसाली) पूछा कि मुझे आपकी फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाएगी, तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता हूं. मैंने पूछा कि सर हीरोइन का क्या रोल क्या है? उन्होंने बोला कि हीरोइन का रोल इतना है कि जब हीरो उसे पहली बार मिरर में देखता है, तो वह तैयार हो रही होती है.’

‘पूरी फिल्म में वह सिर्फ तैयार हो रही हैं’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मैंने वास्तव में फिल्म देखी तो वह (दीपिका पादुकोण) पूरी फिल्म में तैयार ही हो रही होती है. उनका कहना सही था. वह सिर्फ तैयार ही हो रही होती हैं.’ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ मलिक मुहम्मद जायसी की महाकाव्य कविता पर आधारित थी. इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अहम किरदारों में थे. संजय लीला भंसाली की इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और दुनियाभर में 571.98 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इतिहास रच दिया था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *