21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) सैफ अली खान को अभी अस्पताल में एडमिट हैं. उनके सेहत को लेकर पूरा परिवार परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन सबा अली खान भी जख्मी हैं. सबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपना और अपने भाई का हाल बताया नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर और उनके परिवार के लिए बीते कुछ दिन बहुत ही दुखद हैं. 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके बेटे और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने धारदार हथियार से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक, दो घाव बेहद खतरनाक थे, अगर वो थोड़े से और गहरे होते तो सैफ की जान संकट में हो सकती थी. वहीं, सैफ की बहन सबा अली खान को लेकर एक खबर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि सैफ नहीं इन दिनों सबा भी जख्मी हैं.
सबा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. क्या ये चोट हमले की रात की है. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सैफ की सेहत का हाल बयां कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो खुद जख्मी दिखाई दे रही हैं. फोटो साभार
सबा ने अपने पोस्ट में बताया कि सैफ धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और ये देखकर वह बेहद खुश हैं. फोटो साभार
सबा अली खान ने लिखा- ‘भाई के साथ समय बिताने के बाद वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. पिछले दो दिनों के दौरान उन्हें पॉजिटिव बने रहने और धीरे-धीरे ठीक होते देखकर खुशी हुई.’ फोटो साभार-
अपनी चोट के बारे में बताते हुए सबा ने लिखा- ‘हाल तक मुझे एहसास नहीं हुआ था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.’ फोटो साभार-@sabapataudi/Instastory
‘मुझे भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई! मुझे कुछ न करके, अपने को ऐसे ही सेट होने के लिए छोड़ने का लालच आया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. परिवार के साथ रहकर खुशी हुई.
सबा के पोस्ट से पता चलता है कि पिछला हफ्ता पूरे खान परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है. एक तरफ उनके घर में घुसे हमलावर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें घायल कर दिया तो दूसरी तरफ उनकी बहन की उंगली भी फ्रैक्चर हो