ऋषिकेश 21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): प्रकृति में एक से बढ़कर एक फूल हैं. ये फूल दिखने और महकने में तो बेहतरीन होते हैं साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में फूलों का उपयोग सदियों से किया जा रहा है. इनमें मौजूद औषधीय गुण कई बीमारियों से बचाव और इलाज में सहायक होते हैं. हम आपको पांच ऐसे ही रंग-बिरंगे फूलों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं.
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार (डी. यू. एम) ने कहा कि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध ये फूल न सिर्फ हमें मानसिक और शारीरिक लाभ देते हैं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज में भी मददगार होते हैं. आयुर्वेद में इन फूलों का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है. गुलाब, सदाबहार, गेंदा, कमल और लैवेंडर ये सभी अपने अनोखे औषधीय गुणों के कारण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं. इन फूलों का सही तरीके से उपयोग कर हम अपने शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रख सकते हैं. यदि आप प्राकृतिक उपचार की ओर झुकाव रखते हैं तो इन फूलों का सेवन या उपयोग आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
गुलाब: खूबसूरती और सेहत का खजाना
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है. इसकी खुशबू मन को शांति देती है और इसे विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि गुलाब स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है? इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है. दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है.