21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो )नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्‍ली चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने चुन-चुन कर वो मुद्दे उठाए जो पूर्व सीएम और उनकी पार्टी की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर इस वक्‍त सामने आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ मोदी राज में भारत दुनिया के टॉप-5 देशों का हिस्‍सा बन गया है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों में दिल्‍ली की यमुना नदी तक साफ नहीं हो पाई है. आरोप लगाया गया कि दिल्‍ली की अर्थव्‍यव्‍था का इस वक्‍त काफी बुरा हाल है.

हरदीप सिंह पुरी ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी निराशा उन लोगों से है, जिन्होंने 10 साल पहले दिल्ली की कमान संभाली थी. उन्होंने कई वादे किए, जिन्हें उन्होंने पूरा नहीं किया. 2015 में उन्होंने कहा था कि अगर यमुना नदी साफ नहीं हुई तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा. 2020 में भी उन्होंने यही बात कही. अब 2025 है और वह वोट मांगने आ रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के इतिहास में एक बड़ा अनोखा चुनाव है. साल 2014 में जब पीएम मोदी आए थे, तब अर्थव्यवस्था क्या थी? भारत दुनिया के कमजोर पांच देशों में था. कहा जाता था कि हम विदेशी निवेश पर अत्यधिक निर्भर हैं.

‘पुरानी पड़ी केजरीवाल की राजनीति’
उन्होंने कहा, “हम 10वें या 11वें स्थान पर थे. भारत के बारे में कहा जाता था कि यह कमजोर पांच में है… आज हम दुनिया में 5वें स्थान पर हैं. देश प्रगति कर रहा है. उधर, दिल्‍ली में केजरीवाल हैं जो बार-बार अपने वादों से मुकर जाते हैं. पूर्व सीएम यमुना नदी को साफ करने में सक्षम नहीं थे. इससे पहले मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने भी केजरीवाल की राजनीतिक रणनीति पुराना करार दिया था। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के लोग उनकी झूठे आरोपों की राजनीति को समझ चुके हैं. अरविंद केजरीवाल की रणनीति पुरानी हो गई है और लोग उनकी राजनीति को समझ चुके हैं. उनका ग्राफ नीचे चला गया है और भाजपा दिल्ली में जीतेगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *