21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक व्यक्ति अपने पैर के दर्द से परेशान होकर सदर अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचा, जहां डॉक्टर अशोक सिंह के द्वारा जांच के बाद उसको एक्स-रे के लिए लिखा गया. हालांकि, डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए उसके पैर के एक्स-रे के बदले उसके हाथ का एक्स-रे लिख दिया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक एक्सरे करने के लिए पहुंचा तो वहां टेक्नीशियन के द्वारा उसके हाथ का एक्स-रे किया जा रहा था तब उसने बोला कि मेरे पैर में दर्द है. इसके बाद युवक सन रह गया और इसकी शिकायत की. मीडिया को युवक ने बताया कि गनीमत यह रही कि डॉक्टर के द्वारा कोई ब्लड टेस्ट नहीं लिखा गया था, नहीं तो बीपी के जगह डॉक्टर साहब टीवी की भी जांच लिख सकते थे.
स्वास्थ व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
मामला सामने आने के बाद पीड़ित राजन कुमार अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हाथ का एक्स-रे देखकर इस गलती को महसूस किया और तुरंत संबंधित डॉक्टर को फोन कर फटकार लगाई और मरीज के पैर का एक्स-रे तुरंत कराने और सही इलाज शुरू करने के निर्देश दिए. लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल मरीजों को परेशानी में डालती हैं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती हैं.