11 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल मंथन कर रहे हैं. कैसे हार हुई, कहां चूक हुई, पार्टी नेताओं संग बातचीत कर रहे हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के आप विधायकों संग बैठक की. आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कपूरथला हाउस में यह बैठक की. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के अन्य विधायक मौजूद थे. बताया गया कि यह बैठक महज आधे घंटे तक चली. अब सवाल है कि आखिर दिल्ली हारते ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों की अहम बैठक क्यों की. क्या सच में अरविंद केजरीवाल की नजर पंजाब की कुर्सी पर है? क्या आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं?

भगवंत मान ने ऐसी सभी दावों को खारिज कर दिया. अरविंद केजरीवाल की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मीटिंग में क्या-क्या बातें हुईं. उन्होंने कहा, ‘आज पंजाब के सभी मंत्री और विधायक पहुंचे थे. पंजाब के सभी साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की थी. अरविंद केजरीवाल ने उनका धन्यवाद अदा किया. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया ने पंजाब के साथियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आपने और हमने दिल्ली में अच्छे से चुनाव लड़ा.

क्या होगी पंजाब में आगे की रणनीति
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया के सामने अपनी सरकार और पार्टी की आगे की रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि हम अब दिल्ली में मिले अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हार-जीत चलती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अब हम दिल्ली का अनुभव पंजाब में भी लागू करेंगे. हमने मोहल्ला क्लिनिक, जिसे पंजाब में ‘आम आदमी क्लिनिक’ कहा जाता है, को खोलने पर जोर दिया है. हम पहले ही 850 से ज्यादा क्लिनिक स्थापित कर चुके हैं. अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बड़े-बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं. हमें एक साथ काम करना है, क्योंकि हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है. हम न तो किसी धर्म की राजनीति करते हैं, न ही गुंडागर्दी या पैसा बांटने की राजनीति. दिल्ली के लोगों का जो फैसला है, वह हमारे लिए सर्वोपरि है. मंगलवार को सारी दिल्ली की टीम यहां इकट्ठी हो गई है.’

पंजाब को मॉडल राज्य बनाएंगे
उन्होंने कहा, ‘हमने एक प्रण लिया है कि हम पंजाब को अगले दो सालों में ऐसा बनाएंगे कि पूरे देश के लिए यह एक मॉडल राज्य बन जाए. चाहे शहरों की तरक्की हो, गांवों की, व्यापार में या दुकानदारों और किसानों के लिए, हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल राज्य बनाएंगे जिसे सब देखें. हमें उम्मीद है कि हमारे वॉलंटियर और कार्यकर्ता बहुत समर्पित हैं, वे किसी लालच के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए काम करते हैं. पंजाब हमेशा से ही हर लड़ाई में सबसे आगे रहा है, चाहे आजादी की लड़ाई हो या हरित क्रांति का समय. आम आदमी पार्टी के पहले चार सांसद भी पंजाब से आए थे. हम पहले भी काम करते रहे हैं, हम ग्राउंड से उठे हुए लोग हैं, हमारे पिता या दादा कोई बड़े मंत्री या उद्योगपति नहीं थे.’

टूट और कांग्रेस के दावों पर खूब बरसे
वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर भगवंत मान ने कहा कि बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उन्हें कहने दो. बाजवा से कहो हमारे मत गिनो. दिल्ली में अपने गिनो. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि आप के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. इसके अलावा, पंजाब में टूट के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि इनको बोलने दो. इनका यही काम है. हमने खून-पसीने से पार्टी बनाई है. उनके यहां इधर-उधर आने जाने का कल्चर नहीं

सारांश

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। भगवंत मान ने बैठक के उद्देश्य पर बात करते हुए कहा कि यह राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा और आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *