नई दिल्ली 12 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा अब बड़ा एक्शन लिया गया है. सेल द्वारा उन मशहूर सितारों को समन जारी किया है जो शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बाद अब उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, दिलीन नायर उर्फ रफ्तार और तन्मय भट्ट की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है.

महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा चल रहे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के सिलसिले में पूछताछ के लिए उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, दिलीन नायर उर्फ रफ्तार और तन्मय भट्ट को समन भेजा गया है. बता दें, शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर आपत्तिजनक बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद से मामला तूल पकड़ने लगा है.

इस मामले में हंगामा मचने के बाद असम पुलिस ने सबसे पहले हरकत में आई और शो के जज और कंटेस्टेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. असम पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई के लिए मुंबई भी पहुंच चुकी है.

बता दें, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट‘ पर अपने आपत्तिजनक कमेंट की वजह से रणवीर इलाहाबादिया को देशभर के लोगों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी निंदा कर रहे हैं. इस बढ़ते विवाद के बीच यूट्यूब पर बियर बाइसेप के नाम से फेमस रणवीर के फॉलोअर्स भी घट गए हैं. लोगों ने उनको अनफॉलो करना शुरू कर दिया है.

खबरों की मानें तो महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मंगलवार को 30 से 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें समय रैना का नाम शामिल नहीं है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.

सारांश: India’s Got Talent शो में कुछ बड़े नामों के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जिन लोगों ने अब तक शो पर राज किया, उनके पीछे की सच्चाई अब सामने आ रही है। इस खुलासे से दर्शकों में हलचल मच गई है, और कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *