नई दिल्ली 13 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. साल 2002 में सिनेमाघरों में एक ऐसी पारिवारिक फिल्म ने दस्तक दी, जिसमें दो हिट की गारंटी वाले सुपरस्टार नजर आए थे. फिल्म में अपने दौर की जानी मानी एक्ट्रेस जिनके नाम से फिल्में हिट हो जाती हैं वो टैलेंटेड एक्ट्रेस भी नजर आईं. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. इस फिल्म के फ्लॉप होने से एक्टर से बने डायरेक्टर का सपना भी चूर चूर हो गया था.
हम बात कर रहे हैं उस सुपरफ्लॉप फिल्म की जिसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया था. उस मल्टी स्टारर फिल्म का नाम है ‘ओम जय जगदीश’. इस फिल्म से अनुपम खेर ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. यही वजह रही कि अनुपम के डायरेक्शन की पहली फिल्म ही फुस्स साबित हुई थी. ये पहली ऐसी फिल्म थी, जिसके लिए इंडस्ट्री के तीनों खान को साथ में लाने की कोशिश की गई थी.
बजट तक निकालना हो गया था मुश्किल
अनुपम खेर इस फिल्म में तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर खान को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म रिलीज के वक्त तीनों ही फिल्म में नहीं थे. उस दौरान तीनों ही खान अपनी बाकी फिल्मों को लेकर बिजी थे. डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से तीनों ही इस फिल्म में काम नहीं कर पाए और बाद में फरदीन खान, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन फिल्म में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी और बड़ी मुश्किल से अपना बजट निकाल पाई थी.
डायरेक्शन की बनी पहली और आखिरी फिल्म
अनुपम खेर जब इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे थे, तब कोई इस फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार नहीं था. ‘ओम जय जगदीश’ में फीमेल लीड के लिए रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और काजोल को भी कास्ट करना चाहते थे.लेकिन सभी 6 सितारों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. इस फिल्म के बाद अनुपम खेर का सपना ऐसा टूटा कि उन्होंने फिल्म बनाने के बारे में सोचा ही नहीं, यही उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई.
बता दें कि फिल्म में हिट की गारंटी वहीदा रहमान और सुपरस्टार अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन वहीदा रहमान भी इस फिल्म को नहीं बचा पाई थी. अनिल कपूर जैसे हिट की गारंटी वाले एक्टर भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे थे.
सारांश: जब एक मशहूर एक्टर ने डायरेक्टर बनने की कोशिश की, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई और सपने चकनाचूर हो गए। कौन है ये एक्टर और क्या थी वजह? जानिए पूरी कहानी।