लुधियाना 18 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 311 परीक्षा केंद्र बनाकर इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न सरकारी स्कूलों के करीब 900 प्रिंसीपलों व लैक्चरारों की ड्यूटियां बतौर सुपरिटैंडैंट व डिप्टी सुपरिटैंडैंट लगाई हैं लेकिन ताज्जुब की बात है कि परीक्षाओं में ड्यूटियां लगते ही किसी के पैर तो किसी के सिर, कान व आंख में दर्द शुरू हो गया है।
वहीं किसी को घर के किसी रिश्तेदार का फंक्शन याद आ रहा है तो किसी के सामने अचानक कोई घरेलू परेशानी खड़ी हो गई है। हैरानी की बात तो यह भी है कि ड्यूटियां कटवाने के लिए डी.ई.ओ. आफिस की ई-मेल पर करीब 150 एप्लीकेशन उक्त परेशानियां लिखकर आ चुकी हैं जिसे देखकर शिक्षा विभाग व बोर्ड अधिकारी परेशान हैं। बोर्ड व विभाग यह सोचकर हैरान हैं कि अगर डयूटी लगने पर उक्त स्टाफ को ऐसी परेशानियां घेर रही हैं तो वे स्कूलों में ड्यूटी कैसे करते होंगे। वहीं ड्यूटी कटवाने के लिए कई ऐसे आवेदन भी आए हैं जिन्होंने बाकायदा सिविल सर्जन से प्रमाणित मैडीकल सर्टीफिकेट लगाए हैं। हालांकि विभाग द्वारा डयूटी काटने के लिए अपनी ओर से कोई भी फैसला न लिए जाने की बात कहकर सभी आवेदन बोर्ड के पास अगली कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं जिस पर बोर्ड को ही फैसला लेना है।
प्रमोशन के बाद दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुए अध्यापकों की भी लगी ड्यूटियां
बुधवार से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों की ड्यूटियां भी स्कूलों को भेजी हैं जिनकी प्रमोशन होने के बाद अब वे दूसरे स्टेशनों पर ट्रांसफर होने के बाद वहां के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरे जिलों से लुधियाना के विभिन्न स्कूलों में ड्यूटी करने आने वाले अध्यापकों की परीक्षा डयूटी भी बोर्ड ने उनके मौजूदा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर लगा दी है। उक्त अध्यापकों का तर्क है कि उनको परीक्षा डयूटी करने में कोई दिक्क्त नहीं लेकिन बोर्ड को उनकी परीक्षा डयूटी ऐसे केंद्र में लगानी चाहिए जहां पर वे अपने दूर-दराज स्थित घर से आसानी से आ जा सकें। ताज्जुब की बात तो यह है कि कई स्कूल प्रमुख अपने लैक्चरारों की ड्यूटी कटवाने के लिए विभाग को पत्र भेज रहे हैं जिसमें अजीबो-गरीब तर्क दिए जा रहे हैं।
आज खुलेंगे परीक्षा केंद्र
डिप्टी डी.ई.ओ. जसविंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा केंद्र खोले जाने हैं इसलिए सभी केंद्रों में स्टाफ पूरा हो सके इसके लिए विभाग दिन-रात तैयारिय में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में जिले से करीब 1.17 लाख परीक्षार्थी अपीयर हो रहे हैं जिनमें 12वीं में 33409, 10वी में 39235 एवं मिडल में 45162 विद्यार्थी अपीयर हो रहे हैं।
सारांश : पंजाब पुलिस विभाग ने अपने कर्मियों के ड्यूटी समय को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस नए आदेश के तहत पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान छुट्टी नहीं मिलेगी, ताकि वे अपने कर्तव्यों को सही तरीके से निभा सकें। विभाग का यह कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है।