नई दिल्ली 21 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : दुनिया जिस मिस्ट्री गर्ल के बारे में खोज-खोजकर पागल हो चुकी है, उसका नाम-पता मिल गया है. जी हां! वही मिस्ट्री गर्ल, जिसे कुछ लोग शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. वही मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ धवन दुबई में भारत-बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखते नजर आए. वही मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ वह पहले भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जा चुके हैं.

कौन हैं यह मिस्ट्री गर्ल?
इंटरनेट पर इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बेहद कम जानकारी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर युवती का नाम सोफी शाइन बताया जा रहा है. पता चला है कि वह आयरलैंड की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर शिखर धवन उन्हें फॉलो भी करते हैं. उनका यूजर नेम sophieshine93 है. मगर सोफी की प्रोफाइल प्राइवेट है इसलिए इंटरनेट पर उनकी फोटोज मौजूद नहीं है. सोफी Product Consultant (उत्पाद सलाहकार) के रूप में काम करती है.

कैमरा से नजर बचाते दिखे धवन
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच शुरू होने से पहले शिखर धवन का खास सम्मान किया. मैच के दौरान जब धवन वीआईपी बॉक्स में बैठे थे, तब वह इसी मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे थे. कैमरा में कई बार दोनों एक साथ कैद हुए. मिस्ट्री गर्ल क्रिकेटर के साथ फोटो खिंचवाने से बचती रही.

धवन का हो चुका है तलाक
भारतीय क्रिकेटर लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला आयशा मुखर्जी से शादी के बाद 2021 में उनका तलाक हो चुका है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें अपने इकलौते बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है. शिखर ने ये भी कहा था कि वह रिश्तों के मामले में अब पहले से ज्यादा समझदार हो चुके है और अपनी गलतियों से सीख रहे हैं.अगर उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया तो वह ज्यादा सोच समझकर शादी करेंगे.

सारांश: शिखर धवन के साथ स्टेडियम में दिखी मिस्ट्री गर्ल का नाम और पहचान सामने आई! फैंस के बीच बढ़ी चर्चा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *