21 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – आजकल के जामने में किसी भी चीज को खाने या खरीदने से पहले लोगों को सौ बार सोचना पड़ता है. हर चीज में मिलावट की जाने लगी है. लोग कुछ भी बाहर से खरीद कर लाते हैं तो खाने में सोचते हैं कहीं बीमार ना पड़ जाएं. सब्जी, फल, दाल, आटा, मसाले कुछ भी नहीं जिसमें मिलावट न की जा रही हो. सब्जी, फल की बात करें तो लोग नकली रंग लगाकर उसे फ्रेश दिखाने के लिए बेच रहे हैं. ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आप सब्जी डेली खाते होंगे, खासकर सर्दियों में फूलगोभी, पत्तगोभी तो खा ही रहे होंगे. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर सकेंगे. यह वीडियो पत्तागोभी से संबंधित है. आप सोच नहीं सकते हैं कि पत्तागोभी भी मिलावटी की जाने लगी है.
दरअसल, इस वीडियो को एक युवक ने शेयर किया है, जिसमें वे यह दावा करता दिख रहा है कि उसने एक ऐप के जरिए पत्तागोभी मंगवाया था,लेकिन जब वह दो तीन दिनों तक बिल्कुल फ्रेश रहा तो उसे शक हुआ. पत्तागोभी असली है या नकली, इसकी जांच जब उसने की तो उसके होश उड़ गए.अगर कोई गलती से भी ऐसी सब्जी खा ले तो उसकी जान तक जा सकती है. इस वीडियो को देखकर तो कहा ही जा सकता है कि अब सब्जी खरीदने की बजाय अपने घर में ही उगाना शुरू कर दिया जाए.
इस वीडियो को mokssh_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और गुस्सा भी जाहिर किया है. इस वीडियो में युवक ये कहता दिख रहा है कि उसने एक फास्ट डिलीवरी ऐप के जरिए पत्तागोभी मंगवाई थी, लेकिन जब वह इसे काटने गया तो उसे कुछ शक हुआ. फ्रिज में कुछ दिन रखने के बाद भी पत्तागोभी बिल्कुल फ्रेश दिख रही थी. उसन बंदे ने दिमाग लगाया और गैस ऑन करके एक लेयर को आग पर रखकर जलाने लगा. काफी देर जलाने के बाद भी पत्तागोभी जली नहीं. तब उसे लगा कि ये नकली है. उसके साथ धोखा हुआ है. पत्तागोभी बिल्कुल जली नहीं, क्योंकि वह प्लास्टिक थी और फैलाने से फैल रही थी.
युवक ये दावा करता दिख रहा है कि पत्तागोभी जलाने के बाद हार्ड होकर खिंच गई, बिल्कुल जैसे प्लास्टिक को गर्म करने पर फैलती है. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आज किस तरह से मार्केट में मिलावटी चीजें बिकने लगी हैं. ऐसी चीजें लोग खाकर बीमार हो रहे हैं.
सारांश: युवक ने ऑनलाइन सब्जी मंगाई, लेकिन पत्तागोभी को देखकर हुआ शक! सच्चाई जानने के लिए किया कुछ ऐसा, वीडियो देख हर कोई दंग।