नई दिल्ली 24 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . आज बॉलीवुड के एक ऐसे नामी डायरेक्टर का बर्थडे है जिन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्मों से हिंदी सिनेमा को एक नई तरह से परिभाषित किया. आज बॉलीवुड में अपनी आलीशान फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर ने विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 8 साल तक परिंदा के निर्देशक के साथ काम किया था और वो इंडस्ट्री में पहचान दिलाने का श्रेय भी विधु विनोद चोपड़ा को देते हैं. अबतक शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि आज हम किसकी बात कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली अपनी आलीशान और भव्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

संजय लीला भंसाली का बचपन काफी संघर्षों भरा रहा है. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि संजय लीला भंसाली के पिता भी फिल्ममेकिंग बिजनेस में थे. लेकिन वो कभी सफलता का स्वाद नहीं चख सके जिस वजह से उनके परिवार को तंगी भरा जीवन गुजारना पड़ा. संजय लीला भंसाली ने अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वो जिस मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे उसमें उन्होंने कभी पेंट नहीं देखा था. सीलन भरी दीवारों वाले घर में उन्होंने अपना पूरा बचपन गुजार दिया था.

विधु विनोद चोपड़ा ने दिलाई पहचान
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कहा था कि अगर उनकी बहन नहीं होती तो वो शायद कई इस इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे. उनकी बहन विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करती थीं और उनकी पत्नी से उन्होंने संजय लीला भंसाली के काम की तारीफ की थी. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में भंसाली ने कहा था, ‘भिंडी बाजार के पास रहने वाला एक लड़का कैसे यहां तक पहुंचा. वह लड़का कभी भी अच्छे से बोल नहीं पाता था. उसके दोस्त नहीं थे. लेकिन फिर भी मंजिल मिली’. वो कहते हैं कि उन्हें उनकी बहन बेला सहगल की बदौलत मंजिल मिली.

8 साल तक बतौर असिस्टेंट किया था काम
वो आगे कहते हैं, ‘मेरी बहन विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करती थी. उसने मेरे काम की तारीफ उनकी पत्नी रेनू चोपड़ा से की. रेनू ने ही विधु को मुझे अपनी टीम में लेने के लिए मजबूर कर दिया था. विनोद चोपड़ा मेरे पास आए और अपनी स्टाइल में मुझे रिजेक्ट कर दिया’. रिजेक्शन के बाद जब उन्हें विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का मौका मिला तो वो उन्हें 8 साल तक असिस्ट करते रहे.

‘परिंदा’, ‘ए लव स्टोरी’, ‘करीब’ जैसी फिल्मों में विधु विनोद चोपड़ा को असिस्ट करने के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म मेकिंग में किस्मत आजमाई. उन्हें सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से उन्हें पहचान मिली. उन्होंने ‘देवदास’, ‘रामलीला’, ‘मैरी कॉम’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘गंगुबाई’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों का निर्देशन किया है. इसके साथ ही पिछले साल उन्होंने वेब सीरीज हीरामंडी से ओटीटी डेब्यू किया.

करोड़ों के मालिक हैं संजय लीला भंसाली
फिल्म निर्देशन और फिल्म प्रोडक्शन में अपने नाम का डंका बजवा चुके संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. कभी चॉल में गुजारा करने वाले ये डायरेक्टर आज 940 करोड़ की संपत्ति के मालिक है.

सारांश:
एक समय चॉल में बचपन बिताने वाले इस डायरेक्टर ने विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया और आज 940 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सफलता की यह कहानी प्रेरणादायक है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *