दुबई 24 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत का सेहरा वैसे तो विराट कोहली के सिर बंधा है. लेकिन उनकी 100 रन की नाबाद पारी के अलावा भी कई विनिंग फैक्टर्स रहे. आठ ओवर में सिर्फ 31 रन देकर दो अहम विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं. बाबर आजम को आउट करके जब वह भारत के पहले विकेट का जश्न मना रहे थे, तब दुनिया की नजर उनकी कलाई में बंधी लक्जरी घड़ी पर पड़ी.

कौन सी घड़ी पहने थे हार्दिक पंड्या?
दुनिया हार्दिक पंड्या के महंगे शौक से बखूबी परिचित है. लक्जरी लाइफ स्टाइल और बिंदास जिंदगी जीने वाले हार्दिक के पास घड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है. इस मर्तबा उन्होंने रिचर्ड मिल RM27-02 CA FQ टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन पहनी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कलेक्शन की सिर्फ 50 घड़ियां ही बनाई गई थी. इस घड़ी को मूल रूप से टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल के लिए बनाया गया था.

कितनी है घड़ी की कीमत?

रिचर्ड मिल आरएम 027 दुनिया की सबसे हल्की घड़ियों में से एक है. जिसका वजन स्ट्रैप सहित 20 ग्राम से थोड़ा कम है. घड़ी की कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है. आरएम 27-02 घड़ी ग्रेड 5 टाइटेनियम पुल से बनी है जो 70 घंटे का पावर रिजर्व देती है. घड़ी का क्वार्ट्ज टीपीटी केस इसे एक शानदार फैशन स्टेटमेंट देता है. इससे पहले भी हार्दिक पंड्या आईपीएल के दौरान इस घड़ी को पहनकर मैदान पर उतर चुके हैं.

आराम से जीता भारत
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बढ़िया शुरुआत कर ली थी. पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी भी हो गई थी, भारत को हर हाल में विकेट की तलाश थी. रोहित शर्मा का कोई भी हथियार कारगर साबित नहीं हो रहा था. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपने दूसरे और पारी के नौवें ओवर में बाबर आजम (26 गेंद में 23 रन) को आउट कर अपनी टीम की वापसी करवाई. पाकिस्तान जैसे-तैसे 241 रन बनाने में कामयाब रही. इस स्कोर को भारत ने 45 गेंद पहले चार विकेट खोकर साध लिया.

सारांश:
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हार्दिक पंड्या की लग्जरी घड़ी सुर्खियों में रही। करीब ₹7 करोड़ की इस घड़ी ने फैंस और पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान खींच लिया। मैच के अलावा, पंड्या का स्टाइल भी चर्चा का विषय बन गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *