नई दिल्ली 25 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: WPL यानी वुमेंस प्रीमियर लीग, जिसे महिलाओं का IPL भी कहा जाता है. फिलहाल WPL का तीसरा सीजन खेला जा रहा है और बीती रात टूर्नामेंट के इतिहास का पहला सुपर ओवर खेला गया. इस सांस थामने वाले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यूपी वारियर्स ने हरा दिया.
चलिए समझते हैं सुपर ओवर में क्या हुआ?
दरअसल, सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने चिनेले हेनरी (04) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के ओवर में एक विकेट पर आठ रन बनाए. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और रिचा घोष इसके जवाब में एकलेस्टोन के ओवर में चार रन ही बना सकीं, जिससे उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
आखिरी गेंद पर रन आउट होने से टाई हुआ मैच
आरसीबी ने एलिस पैरी की 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 90 रन की पारी और डैनी व्याट हॉज (57 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी से 180 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन (33 रन, 19 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा. एकलेस्टोन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 18 रन
यूपी वारियर्स को अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी. एकलेस्टोन ने रेणुका की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद पर जब एक रन की दरकार थी तो रन आउट हो गईं. आरसीबी की ओर से स्नेह राणा (27 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि रेणुका सिंह (36 रन पर दो विकेट) और किम गार्थ (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए.
सारांश: WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। RCB की टीम दबाव में बिखर गई और मुकाबला हार गई। आखिरी 6 गेंदों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहे, जिससे फैंस की सांसें थम गईं। यह मुकाबला WPL के इतिहास में यादगार बन गया।