लुधियाना 25 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंडी कला के नशा तस्करों पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला कर उसका मकान तोड़ दिया।

उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गत रात निर्देश जारी किए गए थे कि जो भी व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसी  संबंध में आज गांव तलवंडी कला के एक नशा तस्कर सोनू के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका मकान गिरा दिया गया है, उन्होंने बताया कि सोनू पर नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं।  

सारांश: पंजाब सरकार ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस एक्शन को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा बताया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *