नई दिल्ली 25 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने में जितना क्रेडिट विराट कोहली को जाता है, उतना ही हार्दिक पंड्या को भी मिलना चाहिए. ये बड़ौदा का 31 साल का नौजवान ही था, जिसने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान की ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ी और टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई.
पाकिस्तान के खिलाफ ग्लव्स पहनकर उतरे
बांग्लादेश के खिलाफ विकेटलेस रहे हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर कुल दो विकेट झटके थे, लेकिन उस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वह अपनी सात करोड़ रुपये की घड़ी के लिए भी चर्चे में रहे. इस बीच कुछ लोग उनके खास ग्लव्स की भी बात कर रहे हैं.
हाफ ग्लव्स पहनकर उतरते हैं पंड्या
अपने नॉन बॉलिंग हैंड यानी बाएं हाथ में हार्दिक पंड्या एक खास तरह का ग्लव्स पहने हुए थे. काले रंग का यह हाफ ग्लव्स उनकी आधी अंगुली और आधे पंजे को ही कवर पाता है. बीते कुछ महीने से पंड्या लगातार इस तरह की एक्सेसरिज से लैस होकर मैदान पर उतरते रहें हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ये हाफ प्रोटेक्शन ग्लव्स क्या है और और हार्दिक इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं?
क्या बला है MCP प्रोटेक्शन ग्लव्स?
इस एक्सेसरिज को MCP प्रोटेक्शन ग्लव्स कहते हैं. दरअसल, हमारे हाथ के पंजे और उंगली की हड्डियों को जोड़ने वाले हिस्से को ही MCP जॉइट्स कहते हैं. इसी को प्रोटेक्ट करने के लिए इस ग्लव्स का इजाद किया गया है. ये बेहतरीन तरीके से पैडेड होता है, जिससे हड्डियों और जोड़ों को प्रोटेक्शन मिलता है. फील्डिंग के दौरान इसे नहीं पहना जाता क्योंकि कैचिंग आसान हो जाएगी.
सिर्फ बॉलिंग के दौरान पहनते हैं पंड्या
हार्दिक इसे बॉलिंग के दौरान ही इसे पहने नजर आते हैं क्योंकि गेंदबाजी एक्शन पूरा करते समय उनका हाथ उनके घुटने से टकराता है, इसलिए अपने हाथ की चोट से बचने के लिए वह अपने नॉन बॉलिंग हाथ पर इस बतौर प्रोटेक्शन इस्तेमाल करते हैं.
सारांश: हार्दिक पंड्या के हाथों में दिखा MCP ग्लव्स, जिसे लेकर फैंस में सवाल उठने लगे। यह खास ग्लव्स हाथों की सुरक्षा और ग्रिप मजबूत करने के लिए पहना जाता है, खासकर चोट से बचाव के लिए। कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करते हैं।