27 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बीते 17 सालों में चौथी बार रेनोवेट किया जा रहा है. 39 साल पुराने टर्मिनल को सबसे पहले अपग्रेडेशन के लिए 2008 में बंद किया गया था. इसके बाद, 2010 में इस टर्मिनल में कुछ मामूली सुधार किए गए. फिर 2017 में एक बार फिर टर्मिनल-2 का अपग्रेडेशन किया गया. और अब, चौथी बार इस टर्मिनल को एक बार फिर रिफर्बिशमेंट के लिए बंद किया जा रहा है. यहां राहत भरी खबर इतनी है कि टर्मिनल वन को जल्‍द ही फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खोल दिया जाएगा.

मौजूदा प्‍लान की बात करें तो अप्रैल के महीने में टर्मिनल-2 से फ्लाइट ऑपरेशन को बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद, पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अपग्रेडेशन, मैकेनिकल एण्‍ड इलेक्ट्रिकल इंप्रूवमेंट, सिविल एण्‍ड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंप्रूवमेंट और सिविल एण्‍ड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंप्रूवमेंट का काम किया जाएगा. इस काम को पूरा होने में करीब पांच महीने का समय लगेगा. आशा जताई जा रही है कि सितंबर के महीने में नई सुविधाओं से लैस टर्मिनल-टू से फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएगा. हालांकि, इसके बाद इस टर्मिनल से कौन सी एयरलाइंस ऑपरेट करेंगे, यह समय ही बताएगा.

सूत्रों के अनुसार, पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अपग्रेडेशन वर्क के तहत ह्वीलचेयर पैसेंजर के लिए एलिवेटेड रैंप तैयार किए जाएंगे. साथ ही, साउथ कोरिया से मंगाए गए छह स्‍टेट-ऑफ-आर्ट पैसेंजर बोर्डिंग को लगाने का काम भी पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, सिविल वर्क के तहत टर्मिनल स्‍काईलाइट डिजाइन की मार्डन सीलिंग लगाई जाएगी. पैसेंजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्‍मार्ट वॉश रूम और एडवांस फ्लोरिंग भी तैयार की जाएगी. वहीं, मानसून सीजन को ध्‍यान में रखते हुए टर्मिनल टू के बाहर फोरकोर्ट एरिया में कैनोपी भी लगाने की भी योजना है.

एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को जल्‍द खोलने की है तैयार
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, टर्मिनल टू को बंद करने से पहले एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) टर्मिनल वन को खोलने को पूरी तरह से खोलने की तैयारी में हैं. उल्‍लेखनीय है बीते वर्ष टर्मिनल वन-डी के डिपार्चर एरिया की कैनोपी ढह जाने की वजह से पूरा टर्मिनल ऑपरेशन नहीं है. डायल की तरफ से इस टर्मिनल का पूरा हो चुका है. फिलहाल, डायल को ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन (बीसीएएस) के निरीक्षण और ग्रीन सिंग्‍नल का इंतजार है. जैसे ही बीसीएएस की तरफ से एप्रूवल आ जाती है, टर्मिनल वन को पूरी तरह खोल दिया जाएगा.

टेक्निकल अपग्रेडेशन के लिए बंद होगा रनवे का एक हिस्‍सा
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फॉग में दौरान फ्लाइट ऑपरेशन में कोई दिक्‍कत न हो, इसके लिए रनवे 28/10 के एक में कुछ टेक्निकल अपग्रेडेशन भी किए जाएंगे. अपग्रेडेशन वर्क को ध्‍यान में रखते हुए रनवे 28/10 के द्वारका साइड पर स्थिति 10 साइड से ऑपरेशन बंद करने की तैयारी है. इस दौरान, रनवे के इस साइड में कैट थ्री बी से जुड़े इक्‍यूपमेंट और आईएलएस को अपग्रेड करने का काम भी पूरा किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि टर्मिनल टू का रिफर्बिशमेंट और रनवे के अपग्रेडेशन का काम एक साथ पूरा हो जाएगा. अगस्‍त या सिंबतर से दोनों सुविधाएं फ्लाइट ऑपरेशन के लिए तैयार होंगी.

2008 में हुआ था पहला अपग्रेडेशन
1986 में तैयार हुए टर्मिनल टू को सबसे पहले 2008 में अपग्रेड किया किया गया था. डालय के पहले मास्‍टर प्‍लान के फेज वन ए के तहत टर्मिनल टू को अपग्रेड किया गया था. जिसके तहत, एराइवल टर्मिनल में इमिग्रेशन स्‍पेस को 700 वर्ग मीटर से बढ़ाकर वर्ग 1000 मीटर किया गया था. वहीं इमिग्रेशन काउंटर्स की संख्‍या को बढ़ाकर 28 से 48 किया गया था. पैसेंजर सर्विस और कॉनकोर्स एरिया को बढ़ाकर क्रमश: 1800 वर्ग मीटर और 2500 वर्ग मीटर किया गया था. साथ ही, कुछ इसी तरह के बदलाव T-2 के डिपार्चर एरिया में भी किए गए थे.

2010 के बाद टी-2 बन गया हज टर्मिनल
2010 में टी-2 से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को टी-थ्री में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद, टी-2 को कुछ समय बंद रखने के बाद हज टर्मिनल के तौर पर तब्‍दील कर दिया गया. हज यात्रियों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए टी-2 में वजू खाना सहित अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गईं. साथ ही, टर्मिनल के सभी टॉयलेट को भी पूरी तरह से बदला गया था. टर्मिनल में नमाज पढ़ने के लिए भी खास जगह उपलब्‍ध कराई गई थी. टी-2 का इस्‍तेमाल हर साल तीन महीनें के लिए हज टर्मिनल के तौर पर होता रहा

सारांश: IGI एयरपोर्ट के T-2 टर्मिनल का चौथा मेकओवर, एक रनवे रहेगा बंद! सफर से पहले जरूरी जानकारी लें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *