नई दिल्ली 05 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब तक भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा है. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को मंगलवार की रात 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से टीम इंडिया ने बाहर कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया. शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम पाकिस्तान के कप्तान पर भी गाज गिरी है जबकि इंग्लैंड के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा ही दे दिया.

इस बार के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ने कप्तानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. एक दो नहीं बल्कि तीन टीम के कप्तान का काम खराब कर दिया. टूर्नामेंट में आने से पहले जीत का दम भरने वाले पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम का जो हार हुआ वो सबने देखा. पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. पहले न्यूजीलैंड ने हराया फिर भारतीय टीम ने पीटकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप्तान मोहम्मद रिजवान से इस कदर नाराज हुआ कि टी20 टीम से ही बाहर कर दिया. उनकी जगह न्यूजीलैड दौरे पर टी20 का कप्तान सलमान आगा को बनाने का फैसला कर लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद टीम की तरफ से बयान में कहा गया था कि वो भारत में हार से दुखी नहीं क्योंकि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराना चाहते हैं. हालत ये हुई कि अफगानिस्तान की टीम से हार कर जोस बटलर की टीम को टूर्नामेंट के बाहर होना पड़ा. सेमीफाइनल में जगह ना बनाने पाने पर बटलर ने अपना पद छोड़ने का फैसला ले लिया.

भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में चल रही आंधी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में टिक नहीं पाई. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेल ही कंगारू टीम ने टॉस तो जीता लेकिन मैच रोहित शर्मा के धुरंधरों ने अपने नाम किया. 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज कर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस हार के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर पर विराम लगाने की घोषणा कर दी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *