जालंधर 18 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) मकसूदां सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते 11 के.वी. शांति विहार व मकसूदपुर फीडर की सप्लाई 18 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी जिससे अभिनंदन पार्क, शांति विहार, सुदर्शन पार्क, मकसूदां, जनता कालोनी, ज्वाला नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

सारांश:

जालंधर में आज कई घंटों का पावर कट होगा। प्रभावित इलाकों में [इलाकों के नाम] शामिल हैं। बिजली विभाग ने लोगों से आवश्यक तैयारियां करने की अपील की है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *