नई दिल्ली 24 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर है. पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने धो डाला. दोनों टीम के बीच मैदानी जंग जबरदस्त होती है. आज शाम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सामन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम होगी. इस मुकाबले में सबकी नजर भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में कोच गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बेंच पर बिठाए रखा अब उनकी ही पुरानी टीम के लिए वो कप्तानी करने उतरेंगे.

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत नए सीजन में नई टीम के साथ खेलने उतरेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ रुपये देकर अपने साथ इस सीजन के लिए जोड़ा. 8 महीने पहले पंत ने भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था.
गंभीर ने नहीं दिया मौका

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ने ऋषभ पंत का नाम था लेकिन उनके एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट से पहले खेली गई वनडे सीरीज के दौरान ही कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि केएल राहुल ने विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मुकाबले में ऋषभ पंत ने टीम के साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम किया.

8 महीने बाद टी20 में वापसी
जुलाई 2024 में श्रीलंका के दौरे पर ऋषभ पंत आखिरी बार टी20 मैच खेलने उतरे थे. अब इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी को उस टीम की कप्तानी करनी है जिसके मेंटोर कभी गौतम गंभीर हुआ करते थे. भारतीय टीम के मुख्य कोच ने पिछले सीजन में लखनऊ की टीम को छोड़ कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने का फैसला लिया था. वहीं पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ के कप्तान होंगे.

सारांश: चैंपियंस ट्रॉफी में पानी की बोतल उठाने पर हुआ दिलचस्प वाकया, लेकिन गंभीर ने मौका नहीं दिया। अब IPL में वही धाकड़ खिलाड़ी एक मजबूत टीम की कप्तानी करने जा रहा है। जानिए पूरी खबर!

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *