24 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. साल 2020 के इस मामले में पांच साल बाद एक्ट्रेस को राहत मिली है. इस खबर को सुनते ही रिया चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची. ये क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती की फर्स्ट अपीरियंस थी. हालांकि अभी तक उन्होंने इस पर रिएक्ट नहीं किया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट सब्मिट की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है. उन्हें एक्ट्रेस के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले. साथ ही रिपोर्ट में सुशांत की मौत को सुसाइड ही बताया गया है.
क्लीन चिट मिलने के बाद रिया की पहली झलक
सुशांत सिंह राजपूत केस अपडेट ने सबसे बड़ी राहत रिया चक्रवर्ती को दी है. अब इस गुडन्यूज को सुनते ही वह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हैं. जहां उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती भी नजर आए हैं. मुंबई में उन्हें देखते ही पैप्स ने कैप्चर किया. हालांकि उन्होंने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रिया चक्रवर्ती की पहली अपीरियंस
सोशल मीडिया पर सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर से रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली की कई फोटोज और वीडियोज देखने को मिले हैं. जहां वह पैप्स को हाथ जोड़कर शुक्रिया करती हैं. इस दौरान यूजर्स के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले. एक ने लिखा, ‘रिया को रिहा कर दिया.’ दूसरे ने लिखा फाइनली फ्री हो गईं. वहीं कुछ यूजर्स अभी भी सुशांत केस में रिया को ही कसूरवार ठहरा रहे हैं.
सेलेब्स का मिला साथ
बॉलीवुड सेलेब्स का एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. सोनी राजदान, फातिमा सना शेख से लेकर दीया मिर्जा ने उन्हें सपोर्ट किया. सेलेब्स ने कहा कि मीडिया से लेकर उन लोगों को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने बिना सच जाने उनपर झूठे आरोप लगाए.
सुशांत सिंह राजपूत केस अपडेट
शनिवार को सीबीआई ने सुशांत मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा की. एक्टर 34 साल की उम्र में बांद्रा के फ्लेट में 14 जून 2020 में मृत मिले थे. एक्टर के परिवार वाले ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पैसों के गबन और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. तब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था. मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया था.
सारांश: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी है. इस खबर के बाद रिया अपने परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. सेलेब्स ने रिया का समर्थन किया है.क, गर्मियों में भी मूंगफली का सेवन किया जा सकता है लेकिन सीमित मात्रा में.