24 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ‘जाट’ का धमाकेदार ट्रेलर आ गया है. मेकर्स ने 24 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसमें सनी देओल फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं, रणदीप हुड्डा ने भी महफिल लूट ली है. ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और रिलीज से पहले ही ट्रेलर ने ‘जाट’ फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
‘जाट’ के ट्रेलर में सबसे पहले रणदीप हुड्डा की एंट्री होती है, जिन्होंने विलेन राणातुंगा का रोल निभाया है. उसके जुल्म से हर कोई परेशान है और उसके खिलाफ खड़े होने की कोई जुर्रत नहीं करता है. इसके बाद ट्रेलर में सनी देओल का किरदार जाट एंट्री मारता है और फिर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू होता है. कभी वह भारी जंजीरों को अपने हाथों में लपेटकर गुंडों की पिटाई करते हैं, तो कभी बड़े सीलिंग फैन को उखाड़कर सबसे भिड़ जाते हैं.
यहां पर देखिए ‘जाट’ फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर
रणदीप हुड्डा-सनी देओल के बीच होगी टक्कर
2 मिनट 52 सेकेंड के ट्रेलर में सनी देओल छा गए हैं. हालांकि, रणदीप हुड्डा ने भी उन्हें कांटे की टक्कर दी है. ट्रेलर के आखिर में सनी देओल ने एक तगड़ा डायलॉग बोला है. उन्होंने कहा, ‘ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा.’ यकीनन इस डायलॉग पर थिएटर्स में लोग सीटियां और तालियां बजाने वाले हैं. ट्रेलर से साफ है कि सनी देओल की ‘जाट’ फुल एक्शन और मसालेदार मूवी होने वाली है.
इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की ‘जाट’
बताते चलें कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का डायरेक्शन तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह भी खलनायक बने हैं. वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ में सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का टीजर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के साथ दिखाया गया था.
सारांश: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हो गया है. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे. ‘जाट’ का ट्रे्लर ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है. सनी देओल की यह मूवी अगले महीने अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.