Kunal Kamra

25 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने शो के दौरान पैरेडी के जरिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर करारा तंज कसा जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कुणाल कामरा के शो पर मचे बवाल के बीच समय रैना ने इंडिया गॉट लेटेंट पर किए अपने कमेंट पर खेद जताया है. बीते सोमवार को समय रैना अपने शो पर आपत्तिजनक कमेंट के मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए थे. उन्होंने शो पर हुई टिप्पणी पर अफसोस जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि इंडिया गॉट लेटेंट के मंच पर जो कुछ कहा गया वो गलत था.

समय रैना ने अपने बयान में कहा, मैंने शो पर जो कुछ भी कहा उसका मुझे खेद है. वो कॉमेडी के फ्लो-फ्लो में हो गया. मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था. कॉमेडियन ने अपनी गलती मानते हुए आगे कहा, मुझे एहसास है कि हमनें जो कहा वो गलत था.

मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर
उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अधिक सतर्क रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है और इस विवाद के चलते उनका कनाडा टूर भी प्लान के अनुसार नहीं हो पाया.

कॉमेडियन ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने की रिक्वेस्ट की थी जिसे खारिज कर दिया गया था. साइबर पुलिस ने समय को पेशी के आदेश दिए थे जिसके बाद बीते सोमवार को उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.

सारांश: कुणाल कामरा ने शो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा, जिससे विवाद बढ़ा. इसके बीच समय रैना ने इंडिया गॉट लेटेंट पर किए अपने कमेंट पर खेद जताते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि इस विवाद से उनेक मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *