26 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ‘कुछ कुछ होता है’ एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इस मूवी से करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म के गाने फेमस लिरिसिस्ट समीर अंजान ने लिखे थे, जो काफी पॉपुलर हुए. हाल ही में समीर अंजान ने बताया कि जावेद अख्तर ने करण जौहर की डेब्यू मूवी ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए गाने लिखने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें टाइटल पसंद नहीं आया था.
The Lallantop को दिए इंटरव्यू में समीर अंजान ने बताया कि जावेद अख्तर ने करण जौहर की पहली फिल्म के लिए गाने लिखने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें उसका टाइटल अश्लील’ लगा था. इसके बाद समीर अंजान को ये जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बताया कि ‘कुछ कुछ होता है’ टाइटल से उन्हें कोई समस्या नहीं थी.
जावेद अख्तर ने गाने लिखने से कर दिया था मना
समीर अंजान ने बताया, ‘जावेद साहब को इस फिल्म के गाने लिखने थे. हालांकि, उन्होंने फिल्म छोड़ दी, क्योंकि उन्हें फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया. उन्होंने करण जौहर से कहा कि अगर वह टाइटल बदल देंगे तो ही वह इस पर काम करेंगे. जावेद अख्तर ने करण जौहर से कहा था कि तुम्हारी फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, लेकिन टाइटल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.’
समीर अंजान से नाराज हुए थे करण जौहर
उन्होंने आगे बताया कि उनका लिखा पहला गाना करण जौहर को पसंद नहीं आया था और वह उन पर नाराज हो गए थे. समीर अंजान ने कहा, ‘मेरे पास बुलावा आया और जब मैं गाना लिखकर उनके पास गया. क्योंकि मुझे लगा कि ये फिल्म जावेद अख्तर के पास गई है, तो थोड़ी मैं शेरों-शायरी करूं तो करण इम्प्रेस हो जाएंगे मुझसे. जैसे ही मैंने उन्हें मुखड़ा सुनाया, तो वह बहुत नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि सर, मैंने आपको इसलिए बुलाया, क्योंकि आप यंग हैं और यह कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स की कहानी है. मुझे सिंपल गाना चाहिए. फिर मैंने लिखा कि तुम पास आए, यूं मुस्कुराए, जो उन्हें बहुत पसंद आया.’
डबल मीटिंग था फिल्म का टाइटल?
गीतकार समीर पूछा गया कि जावेद अख्तर जैसे बड़े नाम को टाइटल डबल मीनिंग लगा, लेकिन उनका क्या रिएक्शन था? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कभी कोई अश्लीलता नहीं लगी. मैं यंग था और मुझे कुछ कुछ होता है में कुछ भी वल्गर नहीं लगा. मुझे बाद में पता चला कि जावेद साहब का यह ख्याल था कि कुछ कुछ होता है वल्गर टाइटल लगता है, उनका कहना था कि ये भी कोई टाइटल है?’
डायरेक्टर ने सोच-समझकर रखा टाइटल
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं लिखने बैठा तब मैं यंग था और उस प्यार के एहसास में डूबा हुआ था कि कुछ कुछ होता है कब होता है? जब आप प्यार में होते हैं. मुझे टाइटल में कोई बुराई नहीं लगी. मैंने सोचा कि अगर डायरेक्टर ने यह नाम रखा है, तो उन्होंने कुछ तो सोच-समझकर रखा होगा और इसके पीछे कोई कहानी जरूर होगी.’
‘कुछ कुछ होता है’ ने जीते थे 32 अवॉर्ड
बताते चलें कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. लोगों को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और इसके सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. बॉक्स ऑफिस फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. आईएमडीबी के अनुसार, ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म ने 32 अवॉर्ड जीते थे.
सारांश: करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे. इसका टाइटल सॉन्ग भी बहुत पॉपुलर हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी के लिए जावेद अख्तर ने गाने लिखने से मना कर दिया था.