26 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): कौन सी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, इसकी तो कोई गारंटी नहीं होती. कभी कभी बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म भी मुंह के बल गिर पड़ती है तो कभी कभी छोटे कलाकारों की कम बजट वाली फिल्में भी धूम मचाने में कामयाब रहती है. ठीक ऐसे ही, एक फिल्म थी जिसमें तगड़ी स्टारकास्ट नजर आई थीं. सनी देओल, विनोद खन्ना से लेकर धर्मेंद्र जैसे धुरंधर थे लेकिन फिल्म को कोई बचा नहीं पाया था. चलिए इस मल्टीस्टारर फिल्म के बारे में बताते हैं.

हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘क्षत्रिय’ की जिसमें डायलॉग था ‘दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती है, दोनों तरफ होती है…’ ये कहानी राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की दुश्मनी पर आधारित है. इस फिल्म में कई बड़े सितारों ने काम किया था. रॉयल थीम, शानदार कलाकार और गजब के डायलॉग्स के बावजूद फिल्म सफल नहीं हो सकी. 26 मार्च 1993 को रिलीज हुई इस फिल्म की असफलता का मुख्य कारण अभिनेता संजय दत्त को माना गया.

‘क्षत्रिय’ का निर्देशन और सह-लेखन जे.पी. दत्ता ने किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त, सनी देओल, राखी, मीनाक्षी शेषाद्रि, दिव्या भारती, सुमालता और रवीना टंडन जैसे कलाकार थे. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और इसके गाने भी हिट हुए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और किसी तरह से अपना बजट निकाल पाई.

फिल्म के गाने ‘हैलो हैलो’, ‘मैं खींची चली आई’, ‘दिल ना किसी का जाए’, ‘छम छम बरसो पानी’, ‘तूने किया था वादा’ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए. फिर भी, फिल्म की असफलता का जिम्मेदार संजय दत्त को ठहराया गया.

फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और लगभग 45 लाख की कमाई की थी. लेकिन संजय दत्त के बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में फंसने के कारण फिल्म विवादों में आ गई. इसी वजह से इस फिल्म की ठीकरा संजू बाबा के सिर लोगों ने फोड़ा.

दरअसल फिल्म 20 नवंबर 1992 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण इसे टालना पड़ा. रिलीज के तीन सप्ताह बाद फिल्म की स्क्रीनिंग भी कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी संजय दत्त की गिरफ्तारी 19 अप्रैल को हुई, जिससे फिल्म को नुकसान हुआ. बेहतरीन अभिनय और अच्छी कहानी होने के बावजूद फिल्म सुपरहिट नहीं बन सकी.

सारांश: फिल्म ‘क्षत्रिय’ में सनी देओल, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन संजय दत्त के विवादों के कारण फिल्म असफल रही. 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने हिट हुए थे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *