28 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से बड़ी डिमांड कर दी है. वीएचपी ने मांग की है कि 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. वीएचपी के दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से ये मांग की है. बता दें कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत् 2082, युगाब्द 5127 के मुताबिक 30 मार्च को ही हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है. ऐसे में वीएचपी ने कहा है कि आगे से हर साल 30 मार्च के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया जाए.
वीएचपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए यह मांग की है. वीएचपी के दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पत्र में लिखा, श्रीमती रेखा गुप्ता जी आपके कार्यकाल के कछ ही दिनों में दिल्ली की जनता अनुभव करने लगी है कि दिल्ली प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है. हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके सशक्त नेतृत्व में दिल्ली निए नए प्रतिमान स्थापित करेगा.’
30 मार्च को सार्वजनिक अवकाश?
वीएचपी ने आगे पत्र में लिखा है, अत्यंत हर्ष का विषय है कि दिल्ली सरकार हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय़ लिया. वीएचपी इसके लिए आपको बधाई और शुभकामनाएं देता है. यह आय़ोजन दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण कदम होगा. वीएचपी आपसे विनम्र निवेदन करता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत् 2082 युगाब्द 5127, तदनुसार 30 मार्च 2025 एवं आगे सभी हिंदू नव वर्ष दिवस को अवकाश घोषित किया जाए. आपके इस कदम से भारतीय समाज अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं हमारा समाज अपनी संस्कृति के प्रति गर्व अनुभव करेगा.
एक जनवरी नहीं अब 30 मार्च…
दरअसल, वैसे तो अंग्रेजी कैलेंडर नव वर्ष के अनुसार 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है, जो कि 2025वां वर्ष है. लेकिन, हिंदू नव वर्ष के मुताबिक 30 मार्च को हर साल नए साल की शुरुआत होती है. ऐसे में वीएचपी की मांग से दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक हिंदुओं का उपहार होगा. क्योंकि, बीते कुछ सालों में हिंदू और उससे मानने वालों के लिए एक से बढ़कर एक सौगात मिल रही है.
हर साल 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया तो जाता है, लेकिन इस दिन गजेटेड होली-डे नहीं होता है. लेकिन रेखा गुप्ता से सीएम बनने के बाद अब वीएचपी ने इसे गजेटेड होलीडे की तरह मनाने की अपील की है. अभी हाल ही में पूर्व दिल्ली में डीडीए के द्वारा कुछ मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन होना था. लेकिन, सीएम रेखा गुप्ता ने सख्त लहजे में कह दिया कि दिल्ली में अब एक भी मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में 30 मार्च को भी अगर हिंदू दिवस के रूप मनाया जाने लगे, तो कोई हैरानी और आश्चर्य की बात नहीं होगा.
सारांश: वीएचपी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. वीएचपी ने इसे सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम बताया है.