saif

 30 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें भी आई थीं। वहीं, इस केस पर अपडेट आया था कि मामले में आरोपी पाए गए शरीफुल इस्लाम ने कोर्ट में याचिका दर्ज कराई है। इस बीच अभिनेता से जुड़े एक और विवाद की जानकारी सामने आ रही है।

दरअसल ये मामला साल 2012 का बताया जा रहा है जिसमें सैफ अली खान और उनके दोस्तों पर एक बिजनेसमैन और उसके ससुर पर अटैक करने का आरोप लगा था। इस केस की जांच-पड़ताल चल रही थी जिसमें अब अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने गवाह बनकर अपना बयान कोर्ट में दर्ज कराया है।

केस में अमृता अरोड़ा ने किया खुलासा?

कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए अमृता अरोड़ा ने बताया कि होटल की तरफ से उन्हें खास जगह दी गई थी। जब वो लोग वहां अपना क्वालिटी टाइम बिता रहे थे तभी शिकायतकर्ता (इकबाल शर्मा) वहां आकर चिल्लाने और गालियां देने लगा। एक्ट्रेस ने कहा,
वॉशरूम के पास एक्टर को दी धमकी

यहीं नहीं अमृता का कहना था कि आगे जब सैफ अली खान वॉशरूम गए तो उन्होंने तेज आवाजें सुनीं। उन आवाजों में एक आवाज एक्टर की भी थी और दूसरी एनआरआई बिजनेसमैन की। फिर उन्होंने देखा कि वो शख्स वहां आ पहुंचा जहां वो सभी बैठे थे और फिर सैफ पर हमला करने लगा। उन्होंने कहा, ‘फिर सभी ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग कर दिया। फिर उस आदमी ने हमें गालियां देनी शुरू कर दी और हमें भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा।
अमृता ने बताया कि जब एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल शर्मा के साथ ये सारा विवाद हुआ उस वक्त वहां डिनर के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और कुछ पुरुष दोस्त मौजूद थे।

बिजनेसमैन ने लगाया था आरोप

वहीं इस विवाद पर बिजनेसमैन का कुछ और कहना था। बिजनेसमैन ने सैफ अली खान और उनके साथ मौके पर मौजूद लोगों पर उनके ससुर रमन पटेल के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में सैफ के अलावा उनके दो दोस्त शकील लाडक और बिलाल अमरोही पर आईपीसी की धारा 325 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई थी। 

सारांश: अमृता अरोड़ा ने सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गवाह बनकर कोर्ट में बयान दिया, कहा- बिजनेसमैन ने गालियाँ दी और धमकी दी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *