air india

30 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आई है कि जालंधर स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से अब मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट 5 जून को शुरू होगी। एयरलाइन इंडिगो द्वारा इसकी शुरूआत की जा रही है। फ्लाइट शाम 5 बजे आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। वहीं मुंबई से आने वाली फ्लाइट शाम करीब 4.25 मिनट पर आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेगी और 35 मिनट रुकने के बाद यह फ्लाइट दोबारा मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। 

वहीं और जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लाइट्स हर रोज मुंबई से आदमपुर और आदमपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का नंबर 620287 व मुंबई से आदमपुर आने वाली फ्लाइट का नंबर 040286 होगा। आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट्स से जालंधर के साथ-साथ फगवाड़ा-कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर के लोगों को भी फायदा होगा। वहीं बता दें कि अनुमानित सफर करीब 2 घंटे में का होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के समय ये फ्लाइट्स आदमपुर एयरपोर्ट से बंद कर दी गई थीं। 

सारांश: जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से 5 जून से मुंबई के लिए रोज़ाना फ्लाइट सेवा शुरू होगी, यात्रियों के लिए आसान होगा सफर।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *