adolescence

02 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): दुनियाभर में एक सीरीज है जो काफी चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर ये लगातार नए नए रिकॉर्ड भी बना रही है. अब तो ये नेटफ्लिक्स पर ऑल टाइम मोस्ट पॉपुलर सीरीज बन चुकी है. जिसने स्ट्रेंजर थिंग्स  3 को भी पछाड़ दिया है. अब इस बीच फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने नेटफ्लिक्स शो ‘एडोलसेंस’ की भारतीय दर्शकों द्वारा की जा रही तारीफ पर सवाल दागे हैं. उन्होंने इस शो की नंबर-वन रैंकिंग पर शक जताते हुए कहा कि आमतौर पर जैसे कहानी को बयां किया जाता है, ये फिल्म बिल्कुल उसके उलट है. चलिए बताते हैं आखिर नेटफ्लिक्स पर ‘एडोलसेंस’ ने क्या रिकॉर्ड बनाया है और सुधीर मिश्रा ने क्या बात कही है.

सुधीर मिश्रा ने ‘एडोलसेंस’ की नंबर 1 रैंकिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर थएक पोस्ट लिखा और इंडियन दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अपनी बात लिखी. उ्नहोंने कहा कि इसकी खराब स्क्रिप्टिंग रही है. ये कई चीजों का उल्लघंन भी करती हैं.

 ‘एडोलसेंस’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 शो बन गया

सुधीर मिश्रा ने लिखा कि ‘एडोलसेंस’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 शो बन गया है, जो हैरान करने वाला है. आमतौर पर माना जाता है कि भारतीय दर्शकों को धीमी गति वाले शो पसंद नहीं आते, लेकिन इसने उस धारणा को तोड़ दिया. यह शो स्क्रिप्ट राइटिंग के पारंपरिक नियमों को भी तोड़ता है और कहानी ऊपर चढ़ने के बजाय नीचे की ओर जाती है. फिर भी ये इन सालों की एक अच्छी खबर है.

सुधीर मिश्रा ने किया रिएक्ट

‘धारावी’ (1992), ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2003), ‘चमेली’ (2004), और ‘सीरियस मेन’ (2020) जैसी शानदार फिल्मों के लिए सुधीर मिश्रा को जाना जाता है. उन्होंने ये स्वीकार किया कि वह साथी फिल्म निर्माताओं हंसल मेहता और शेखर कपूर की तारीफ के बाद इस शो को देखने के लिए तैयार हुए थे.

‘एडोलसेंस’ बना रही रिकॉर्ड
जबसे नेटफ्लिक्स पर ‘एडोलसेंस’ रिलीज हुई है तबसे ये सीरीज चर्चा में हैं. ब्रिटेन के पीएम से लेकर कई हस्तियों ने इसकी तारीफ की है. इस सीरीज ने 96.7 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय इंग्लिश लैंग्वेज टीवी सीरीज में 9वां हासिल किया है. वहीं स्ट्रेंजर थिंग्स 3 को 94.9 मिलियन व्यूज मिले और ये शो अब 10वें नंबर पर आ गया है.

17 दिन में बनाया रिकॉर्ड
‘एडोलसेंस’ को रिलीज के 17 दिन के अंदर 96.7 मिलियन दर्शकों ने देखा है. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो अभी भी स्क्विड गेम्स है. Top 10 Most Popular Shows की बात करें तो नंबर वन पर वेडनेसडे, दूसरे पर स्ट्रेंजर थिंग्स 4, तीसरे पर DAHMER: Monster: The Jeffrey Dahmer Story, चौथे पर Bridgerton: Season 1 और पांचवे पर द क्वीन गैम्बिट है.

सारांश: नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एडोलसेंस’ ने 96.7 मिलियन व्यूज के साथ ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 3’ को पछाड़ते हुए ऑल टाइम मोस्ट पॉपुलर सीरीज का खिताब जीता है. सुधीर मिश्रा ने इसकी रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *