Fire breaks

03 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): गुरदासपुर के मेहर चंद रोड पर स्थित एक कोल्ड ड्रिंक और कन्फेक्शनरी गोदाम में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें पटाखों की तरह फटने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

Trending Videos

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.691.0_en.html#fid=goog_2108715198

Advertisement: 0:02Close Player

गोदाम के मालिक सतपाल शर्मा के भतीजे अनमोल शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे उन्हें स्थानीय लोगों से आग लगने की सूचना मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग फैल चुकी थी और गोदाम के शटर इतने गर्म हो चुके थे कि उन्हें खोलने में काफी समय लग गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच और बीएसएफ की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग इतनी तेज थी कि बटाला से भी एक अतिरिक्त फायर ब्रिगेड गाड़ी बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि नीचे की मंजिल आग की चपेट में नहीं आई, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस घटना से गोदाम मालिक का परिवार गहरे सदमे में है और प्रशासन आग के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।

सारांश: आग लगने के दौरान गोदाम से पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों को लगा कि किसी पटाखे के गोदाम में विस्फोट हुआ है। लेकिन बाद में पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की बोतलें गर्मी के कारण फट रही थीं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *