09 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): इस समय कभी घर पर तो कभी पार्क में ततैये उड़ते जरूर दिख जाएंगे. इन दिनों यह अपना छत्ता बना रहे होते हैं. यह अगर किसी को डंक मार दें तो दर्द बर्दाश्त नहीं होता. इसके काटने को हल्के में ना लें. इनके डंक में जहर होता है जो तबीयत को बिगाड़ सकता है. ततैया अगर काट ले तो क्या करना चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी है.
गर्मी में इसलिए बढ़ती है इनकी संख्या
सर्दी के मौसम में ततैये गायब हो जाते हैं और जैसे ही गर्मी आती है यह अपना छत्ता बनाने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. दरअसल यह उनकी ब्रिडिंग का समय होता है. इस समय वह छत्ता बनाकर अंडे देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल मादा ततैया ही डंक मारती हैं. इनके डंक में ही जहर होता है.
ततैये के काटने से बिगड़ सकती है सेहत
ततैया का डंक भले ही जहरीला हो लेकिन यह कम मात्रा में होता है इसलिए इसके काटने के बाद स्किन लाल होकर सूज जाती है. जलन या खुजली भी होती है. नील भी पड़ सकता है. लेकिन अगर एक साथ कई ततैये अटैक कर दें तो यह खतरनाक हो सकता है. अगर इनके काटने के बाद उल्टी, बेहोशी, घबराहट, चक्कर या पेट में ऐंठन महसूस हो तो यह गंभीर स्थिति है. कई बार इस कारण से सांस नहीं आता और ब्लडप्रेशर भी कम होने लगता है. ऐसी सिचुएशन में डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
बर्फ लगाएं
इंटरनल मेडिसिन के डॉ.संजय कुमार कहते हैं कि कुछ लोग ततैये के काटने पर लोहा रगड़ने लगते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता. इस पर लोहा रगड़ने से बेहतर है कि आइज पैक या बर्फ लगाई जाए. इससे तुरंत राहत मिलती है. अगर डंक फंसा हो तो हॉस्पिटल जाकर इसे सैनिटाइज इक्विपमेंट्स से निकलवाना चाहिए. साथ ही एंटी एलर्जी मेडिसिन भी लेनी जरूरी है.
ततैयों से ऐसे बचें
अगर ततैयों का आसपास छत्ता हो तो पूरी बाजू के कपड़े पहनें. घर के आसपास पानी जमा ना होने दें, इससे वह ज्यादा पनपते हैं. इसके अलावा परफ्यूम और खुशबूदार चीजों को लगाने से बचना चाहिए. ततैया काट ले तो कुछ घरेलू उपचार भी किए जा सकते हैं. इस पर टूथपेस्ट लगा सकते हैं जिससे सूजन नहीं होगी. बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करके लगाने से दर्द दूर होता है, वहीं सिरका लगाने से भी फायदा होता है. अगर आसपास ततैया है या उसका छत्ता बना हुआ है तो उस पर सबसे पहले इंसेक्ट स्प्रे मारें. इससे ततैये बेहोश हो जाएंगे और आप आराम से छत्ता निकाल सकते हैं. इससे पहले खुद को अच्छे से कवर कर लें.
सारांश: गर्मी का मौसम आते ही ततैयों का आतंक बढ़ने लगता है. अगर यह डंक मार दें तो तेज दर्द तो होता ही है, सूजन भी परेशान करती है. ततैये का डंक जानलेवा भी साबित हो सकता है. अगर यह काटे तो तुरंत इलाज कराएं.