Dr. Richa Bhatia

11 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): पंजाब के कपूरथला सिविल सर्जन के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. रिचा भाटिया पर गाज गिरी है। सिविल सर्जन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सिविल सर्जन के खिलाफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार राहुल ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। इस दौरान उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा। बताया जा रहा है कि डॉ. रिचा भाटिया के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। सिविल सर्जन पर कार्रवाई उनके अड़ियल रवैये के चलते की गई है। 

पंजाब सरकार के डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के तहत सिविल सर्जन डॉ. रिचा भाटिया की ओर से अपनाए जा रहे अड़ियल रवैये के चलते तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है। सेहत व परिवार भलाई विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार राहुल के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। 

वहीं, सिविल सर्जन के निलंबन के दौरान मुख्यालय डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ निर्धारित किया गया है। इस निलंबन अवधि दौरान सिविल सर्जन को गुजारा भत्ता नियमानुसार मिलेगा। इस पत्र में बाकायदा दर्ज है कि यह आदेश सामर्थ्य अधिकारी की मंजूरी के बाद जारी किए गए हैं। 

वहीं, शुक्रवार की सुबह सिविल अस्पताल कपूरथला स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन के अड़ियल व्यवहार को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल को मांगपत्र सौंपा।

सारांश: कपूरथला सिविल सर्जन डॉ. रिचा भाटिया को विभाग की तरफ से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि  डॉ. रिचा भाटिया के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर विभाग ने एक्शन लिया है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *