नई दिल्ली 16 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर ड्रग्स से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. अब हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने भी ड्रग्स लेने वाले सितारों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे सेट पर एक को-एक्टर ने कथित तौर पर ड्रग्स के नशे में उनके साथ दुर्व्यवहार किया. एक्ट्रेस का ये बयान अब हर तरफ चर्चा में है.

मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने सेट पर एक ड्रग्स लेने वाले को-एक्टर के साथ हुए परेशान करने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने नाम तो रिवील नहीं किया, लेकिन ये साफ-साफ कह दिया कि वो ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के साथ काम न करने का फैसला कर चुकी हैं.

‘वो ड्रग्स के नशे में चूर था और मेरी ड्रेस…’
विंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ भरे सेट पर हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया. उन्होंने अपने साथ घटी एक चौंकाने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक फिल्म में काम कर रही थीं, जिसका मेल लीड ड्रग्स लेता था. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ड्रग्स के नशे में उस एक्टर ने सेट पर मेरे साथ गलत व्यवहार किया. उसके साथ काम करना बहुत मुश्किल था.’ विंसी ने कहा- ‘मेरी ड्रेस के साथ कुछ प्रॉब्लम थी, उसे ठीक करना था. उसने सबके सामने मुझे कहा कि वो मेरी ड्रेस ठीक कर देगा और ड्रग्स के नशे में वो मेरी ड्रेस ठीक करने लगा.’ विंसी ने आगे उस घटना के बारे में बताया,’उसने सबके सामने ऐसा किया, जिसके चलते ये परिस्थिति मेरे लिए काफी अजीब हो गई थी.

कैसे पता चला ड्रग्स लेता है को-स्टार?
उन्होंने कहा, ‘एक सीन की प्रैक्टिस के दौरान, उसके मुंह से कुछ सफेद पदार्थ टेबल पर गिर गया. यह स्पष्ट था कि वह सेट पर ड्रग्स का उपयोग कर रहा था, जिससे आसपास के सभी लोगों के लिए परेशानी हो रही थी’.

‘मैं इस तरह काम नहीं करना चाहती’
विंसी ने आगे कहा कि मैं इस तरह काम नहीं करना चाहती. मैं ऐसे किसी के साथ काम नहीं करना चाहती जो अपने कार्यों के प्रभाव के प्रति सचेत नहीं है. यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है और मैं इस पर कायम हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि मेरा बस यही कहना है कि अगर आप ड्रग्स लेते हैं तो ये आपका निजी मामला है, लेकिन वर्कप्लेस पर इसका इस्तेमाल और दूसरों को असहज फील कराना गलत है.

‘मुझे आगे फिल्मों में ज्यादा अवसर नहीं मिलेंगे’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शायद इस निर्णय के कारण, मुझे आगे फिल्मों में ज्यादा अवसर नहीं मिलेंगे. लेकिन मैं इसे खुलकर कहना चाहती हूं. अगर मुझे पता चले कि कोई ड्रग्स का उपयोग कर रहा है, तो मैं उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगी. विंसी अलोशियस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मलयालम फिल्म उद्योग में कथित ड्रग्स के दुरुपयोग की खबरें सुर्खियों में हैं.

विंसी अलोशियस वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विंसी 2024 में Marivillin Gopurangal में नजर आई थीं. उन्हें 2022 में केरल स्टेट फिल्म फेस्टिवल में ‘रेखा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

सारांश:
29 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक अभिनेता ने नशे में उनके साथ सबके सामने बदतमीजी की। घटना सेट पर हुई, लेकिन किसी ने दखल नहीं दिया। अब एक्ट्रेस का बयान वायरल हो रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *