17 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): सोशल मीडिया पर अपना हूनर दिखाने के लिए लोग हद पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए चक्कर में लोग दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। बीते दिनों पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने रील बनाने के लिए बीच सड़क पर डांस शूट किया था। वह हरियाणी गाने पर डांस कर रही थी। महिला की इस हरकत की वजह से उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पुलिस विभाग ने उसके पति को निलंबित किया था।
वहीं ऐसा ही मामला अब पंजाब के लुधियाना में भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए दो युवतियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके ग्यासपुरा में फ्लाइओवर के नीचे वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। एक गाना लगाने के बाद दोनों युवतियां सड़क के बीचों बीच डांस करने लगी। दोनों युवतियों को डांस करता देख लोग रुक गए और ट्रैफिक जाम हो गया। दोनों युवतियों ने काफी देर तक बीच सड़क पर डांस किया। जब तक युवतियों की रील पूरी नहीं बन गई तब तक वे डांस करती रही और लोग ट्रैफिक में फंसे रहे। वहीं, पास में खड़े एक ऑटो चालक ने युवतियों का नाचते हुए वीडियो शूट कर लिया। ऑटो चालक भी आराम से उनका डांस देख रहा है। उक्त वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद युवतियों की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि उक्त वीडियो कहां पर शूट किया गया है और किसने शूट किया है। वहीं युवतियों की भी तलाश की जा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवतियों में से एक शॉर्ट्स पहने हैं और दूसरी लड़की पंजाबी सूट में है। दोनों लड़कियों को सड़क के बीच में नाचता देख लोग भी हैरान हो गए और वहां काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो गया। कुछ लोगों ने तुरंत इसकी पुलिस को शिकायत दी। जब युवतियों को पता चला कि लोगों ने पुलिस को सूचना दी है तो वह वहां से चली गई।
यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है और वीरवार की सुबह उक्त वीडियो वायरल हुआ है। दोनों वीडियोग्राफी कर रही हैं। एसीपी ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बीच सड़क रील बनाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। वीडियो को वेरिफाई करवाकर पता किया जाएगा कि ये युवतियां कौन हैं। इस मामले की जांच की रही है। जांच के बाद युवतियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
सारांश: पंजाब के लुधियाना में दो युवतियां रील बनाने के लिए बीच सड़क पर डांस कर रही थी। भीड़भाड़ वाली जगह पर ऐसा करने से वहा ट्रैैफिक जाम हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवतियों को तलाश कर रही है।