18 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने वाला आतंकी हैप्पी पासिया उर्फ हरप्रीत सिंह पकड़ा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैप्पी को अमेरिका में कस्टडी में लिया गया है।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा 2021 में मैक्सिको सीमा के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका में घुस गया था। इससे पहले कुछ महीनों के लिए वह यूके में भी रहा था।
गैंगस्टर व आतंकवादी हैप्पी पासिया मैट्रिक पास है। वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए अलग-अलग देश के कोड वाले अनट्रेसेबल बर्नर फोन नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था।
पासिया के यूके में रहने वाले कई आपराधिक साथी हैं। जहां उसने 2020-21 में कुछ महीने बिताए थे। उसके बाद वह अवैध रूप से अमेरिका चला गया। यूके में इन साथियों ने उसे बर्नर फोन नंबर मुहैया कराए थे। उसे हिरासत में लिए जाने को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
आईएसआई के संरक्षण में आकर बना बड़ा गैंगस्टर
हैप्पी पासिया के पिता का नाम गुरविंदर पाल सिंह है। हैप्पी का असली नाम हरप्रीत सिंह है, लेकिन लोग उसे जोरा कहकर भी पुकारते हैं। एनआईए ने नाै जनवरी को उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अपराध की दुनिया में छोटी-मोटी वारदात करके एंट्री लेने वाला हैप्पी आईएसआई के संरक्षण में आने के बाद अचानक बड़ा गैंगस्टर बन गया था।
आईएसआई के कारण उसे खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल में जगह मिली जहां उसे कमांडर का दर्जा हासिल है। पंजाब में कई वारदात करने के बाद पकड़े जाने के बाद हैप्पी पहले कनाडा और फिर अमेरिका भाग गया था और वहीं से अपने गैंग को चला रहा था।
कई ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है पासिया
हैप्पी पासिया ने ही जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा उसने जनवरी, में अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के करीब पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर की गाड़ी को भी बम से उड़ाने की जिम्मेदारी ली थी। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड अटैक की भी जिम्मेदारी हैप्पी ने खुद ली थी। एनआईए के रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान पंजाब में हैप्पी ने 14 से ज्यादा आतंकी हमले कराए हैं। इसके लिए वह अपने लिंक्स के जरिये स्थानीय पंजाबी बेरोजगार युवाओं को बहकाता है और उन्हें पैसे का लालच देकर वारदात करने के लिए तैयार करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिका दौरे के दौरान भारतीय अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक लिस्ट शेयर की थी। इस लिस्ट में उन खालिस्तानी आतंकियों के नाम थे, जो अमेरिका की धरती पर रहकर भारत में आतंकी वारदात कराने या पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करने का काम कर रहे थे। इस लिस्ट में हैप्पी पासिया का भी नाम शामिल था।
हैप्पी ने कई वारदातों की जिम्मेदारी ली
9 अप्रैल, 2025 को जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंककर धमाका करने की जिम्मेदारी भी हैप्पी ने ली थी
10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में शाम के समय NRI की कोठी पर ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया था
24 नवंबर, 2024 को अजनाला थाने के बाहर लगाया गया RDX नहीं फटा, लेकिन इसकी जिम्मेदारी हैप्पी ने ली थी
27 नवंबर, 2024 को गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी को ग्रेनेड फेंककर उड़ा दिया गया था
2 दिसंबर, 2024 को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में हुए ग्रेनेड अटैक में 3 आतंकी गिरफ्तार हुए थे. जिम्मेदारी हैप्पी ने ली थी
4 दिसंबर, 2024 को मजीठा थाने में ग्रेनेड अटैक की तस्वीर पूर्व MLA बिक्रम सिंह मजीठिया ने शेयर की, लेकिन पुलिस बोली टायर फटा था
13 दिसंबर, 2024 को अलीवाल बटाला थाने में हैंड ग्रेनेड से रात में अटैक किया गया. इसकी जिम्मेदारी भी हैप्पी पासिया ने ली थी
17 दिसंबर, 2024 को इस्लामाबाद थाने पर हैंड ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया गया. हैप्पी पासिया ने इसे भी अपना कारनामा बताया था
19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास सीनियर पुलिस अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया गया था
16 जनवरी, 2025 को अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर रात के समय ग्रेनेड फेंका गया
3 फरवरी, 2025 को अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी पर भी आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंका था
14 फरवरी, 2025 को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था
15 मार्च, 2025 को अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमला आरोपी गुरसिदक सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया
सारांश: हैप्पी पासिया के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं। जिसके इशारे पर उसने विदेश में बैठे-बैठे ही पंजाब में स्थानीय युवाओं को पैसे के लालच में बहकाकर कई जगह ग्रेनेड अटैक कराए थे। इनमें हालिया महीनों में पंजाब में विभिन्न पुलिस चौकियों पर हुए ग्रेनेड अटैक भी शामिल हैं।