अल्मोड़ा 21 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – गर्मियों में कई तरह की बीमारियां बढ़ जाती हैं, और इस दौरान आई फ्लू यानी आंखों का संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. इससे आंखों में लाली, जलन और उनका पूरी तरह से न खुल पाना जैसी परेशानियां हो सकती हैं. यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है. इससे बचाव को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा के आंखों के सर्जन डॉ. जीवन ने कुछ खास सुझाव दिए हैं, आइए जानते हैं आई फ्लू के लक्षण और उससे बचने के उपाय
आंखों के डॉक्टर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के आंखों के सर्जन डॉ जीवन मकवाल ने लोकल 18 से बताचीत में बताया, कि इस गर्मी के मौसम में आपको विशेष तौर से आंखों का ख्याल रखने की जरूरत है, गर्मी के मौसम में आई फ्लू बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है और यह फ्लू संक्रमण एक दूसरे से तेजी से फैलता है. आगे उन्होंने बताया कि आंखों में लाली आना, पानी आना, दर्द होना यह सभी लक्षण आई फ्लू के होते हैं.
जब भी आपको इस तरह के लक्षण दिखते हैं, तो आप तुरंत अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं, ना कि घरेलू उपचार करें. आगे वे बताते हैं इस दौरान आपको अपने हाथ साबुन से बार-बार धोने चाहिए तथा हाथों से आंखों को बार-बार नहीं छूना चाहिए, जिससे आपकी आंख में आई फ्लू जैसे लक्षण पैदा न हों. वहीं, अगर आपको आई फ्लू हो भी जाता है, तो आपको अपना साबुन, टॉवल अलग रखना चाहिए, ताकि दूसरों को न हो. इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होता है.
किन कारणों से फैलता है आई फ्लू
डॉ जीवन मकवाल ने बताया, कि जिसको यह संक्रमण होता है. वह अगर अपने हाथ को सही तरीके से नहीं धोते हैं, तो यह फैल जाता है. जैसे कि किसी को आई फ्लू हो रहा है और वह किसी भी चीज पर हाथ रखता है, तो दूसरे व्यक्ति को भी आई फ्लू होने का खतरा बना रहता है. अगर आप अपनी आंख को छूते हैं, तो आपको साबुन से हाथ धोने की जरूरत है. अगर आई फ्लू होता है तो आपको एक कॉटन के कपड़े में बर्फ को लगाना होता है, जिससे आप अपनी आंख की सिकाई कर सकते हैं और इसके अलावा डॉक्टर की सलाह से आई ड्रॉप भी डालनी होती है. जिसके बाद दो-चार दिन में आई फ्लू संक्रमण खत्म हो जाता है.