नई दिल्ली 28 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली के बारे में एक बात पक्की है कि वे किसी का उधार नहीं रखते. उसे तुरंत चुकता करते हैं. क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे अनेक पल हैं जब किसी खिलाड़ी ने किंग कोहली या उनकी टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. अक्सर देखा गया कि कोहली ने उसी मैच या अगले मुकाबले में विरोधी टीम को उसी अंदाज में जवाब दिया. ताजा मामला केएल राहुल के जश्न का है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल ने आरसीबी को बेंगलुरू में हराने के बाद कांतारा के अंदाज में जश्न मनाया था. कोहली ने हफ्तेभर के भीतर ही इस जश्न को सूद समेत लौटा दिया है.

आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. विराट कोहली की लीडरशिप और रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता. आरसीबी की टीम एक समय 26 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी. फिर कोहली ने हमेशा की तरह एक छोर पर लंगर डाल दिया. उन्होंने क्रुणाल पंड्या (73) के साथ 119 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी. प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या ने माना कि उनकी इस पारी में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही.

विराट कोहली जीत के करीब पहुंचकर छक्का लगकाने की कोशिश में लॉन्गऑफ पर लपके गए. इससे मैच के दौरान वे केएल राहुल के अंदाज में कांतारा मोमेंट रीक्रिएट नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने यह मौका गंवाया नहीं. मैच खत्म होने के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आपस में बतिया रहे थे. तब विराट कोहली बड़े प्यार से केएल राहुल के पास गए. उन्होंने केएल को इशारा कर उनके सामने कांतारा मोमेंट रीक्रिएट किया. किंग ने इसके बाद केएल राहुल को गले लगा लिया.

कोहली के कांतारा मोमेंट की खास बात यह रही कि इसमें जरा सा भी गुस्सा नहीं झलक रहा था. वे पूरे समय मुस्कुराते रहे और केएल के चेहरे पर भी उदासी भरी सही लेकिन मुस्कान ही तैर रही थी. कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि दोनों एकदूसरे से नाराज हैं.

इस मुकाबले से पहले ही मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज से लेकर आम क्रिकेटप्रेमी तक कह रहे थे कि कोहली दिल्ली आकर केएल राहुल के जश्न को उसी अंदाज में जरूर लौटाएंगे. कैफ की बात तो 100 फीसदी सच साबित हुई. उन्होंने कहा था कि कोहली कांतारा मोमेंट का बदला जरूर लेंगे लेकिन इसमें एग्रेशन नहीं होगा. वैसा ही हुआ.

सारांश:
IPL 2025 में विराट कोहली ने कांतारा मोमेंट को रीक्रिएट किया और फिर केएल राहुल को प्यार से गले लगाकर उनके साथ एक भावुक क्षण साझा किया, जो उनके बीच मजबूत दोस्ती और टीम भावना को दर्शाता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *